Sunil Babu passes away: लोकप्रिय आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू (Sunil Babu) का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन 5 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ था. सुनील बाबू को एर्नाकुलम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
सुनील बाबू ने मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम किया साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. खासकर उन्होंने बैंगलोर डेज़ (angalore Days), गजनी (Ghajini), वरिसु (Varisu) जैसी हिट फिल्मों से प्रसिद्धी पाई थी.
फिल्म इंडस्ट्री खासकर साउथ फिल्मों से जुड़े कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. दुलकेर सलमान (Dulquer Salmaan) ने इंस्टाग्राम की मदद से अपनी संवेदना व्यक्त की है. उनके अतिरिक्त अंजलि मेनन, संतोष सिवन और कई अन्य हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
you leave a void in many lives , my dear friend Sunil babu , Production Designer
— SantoshSivanASC. (@santoshsivan) January 5, 2023
God Bless Rest in peace pic.twitter.com/Z9o2PXDcpb
सुनील बाबू का करियर:
सुनील बाबू ने एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुलकेर सलमान स्टारर 'सीता रामम' (Sita Ramam), 'ऑपरेशन रोमियो', 'भीष्म परिवार', 'महर्षि' और 'कयमकुलम कोचुन्नी' से काफी मशहूर हुए थे.
सुनील बाबू ने प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल (Sabu Cyril) के असिस्टेंट के रूप में मलायामल फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने केरल स्टेट फिल्म अवार्ड में, फिल्म 'अनंतभद्रम' (Ananthabhadram) के लिए बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता था.
बॉलीवुड फिल्मों में भी किया है काम:
सुनील बाबू ने मलयालम फिल्मों के अतिरिक्त कई तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में उन्होंने 'गजनी', 'आनंदभद्रम', 'नोटबुक', लक्ष्य, 'पुलिस', 'इकबाल', 'छोटा मुंबई', 'विल्लू' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
इसे भी पढ़े:
Sammed Shikharji: केंद्र सरकार ने श्री सम्मेद शिखरजी में टूरिस्ट एक्टिविटी को किया बैन, जानें क्यों
Comments
All Comments (0)
Join the conversation