भारत और बांग्लादेश ने राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र में बांग्लादेश के 1800 लोक सेवकों के प्रशिक्षण हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए

Feb 10, 2019, 09:44 IST

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक भारत सरकार का राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीजी) अगले छह साल में बांग्लादेश के 1800 लोक सेवकों को प्रशिक्षण देगा. बांग्लादेश के ये सभी उच्चाधिकारी बांग्लादेश लोक सेवा(प्रशासन) कैडर से हैं.

India to train 1,800 Bangladeshi civil servants
India to train 1,800 Bangladeshi civil servants

भारत और बांग्लादेश ने राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी) में अगले छह साल में बांग्लादेश के 1800 लोक सेवकों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

दोनों देशों में समझौते पत्र पर हस्ताक्षर बांग्लादेश के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान 8 फरवरी 2019 को एनसीजीजी और बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के बीच हुआ.

भारत और बांग्लादेश के बीच प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के इस कार्यक्रम में यह सहयोग ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा.

भारत-बांग्लादेश के बीच ये समझौता बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में हुआ. डॉ एके अब्दुल मोमेन अपनी चार दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली में हैं.

राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र:

   राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी), भारत सरकार के कार्मिक, जन-शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में प्राशसनिक सुधार एवं जन-शिकायत विभाग (डीएआरएंडपीजी) के अंतर्गत आता है.

   केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2014 को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (National Centre for Good Governance-NCGG) का उद्घाटन किया था.

•   यह देश में सुशासन सुधारों के लिए मार्गदर्शन और कार्यान्वयन का शीर्ष विचार मंच है.

   सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रशासनिक अनुसंधान संस्थान (NIAR), मसूरी को ही प्रोन्नत करके राष्ट्रीय सुशासन केंद्र की स्थापना की गयी है.

प्रशिक्षण से संबंधित मुख्य तथ्य:

   बांग्लादेश के लोक सेवकों को ई-गवर्नेंस एवं सेवा प्रदान, सार्वजनिक नीति एवं क्रियान्वयन, सूचना प्रौद्योगिकी, विकेन्द्रीकरण, शहरी विकास एवं योजना, प्रशासन नीति और एसडीजी (विकास लक्ष्यों) के क्रियान्वयन में चुनौतियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

•   यह दूसरा मौका है जब एनसीजीजी ने बांग्लादेश के लोक सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उसके साथ समझौता किया है. पांच साल पहले सहमति पत्र पर हुए समझौते में एनसीजीजी में बांग्लादेश के 1500 लोक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

   प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश लोक सेवा (प्रशासन) कैडर से अपर उच्चायुक्तों/अपर जिलाधीशों, उप-जिला निर्बाही अधिकारी, स्थानीय सरकार के उप-निदेशक, वरिष्ठ सहायक सचिवों, वरिष्ठ सहायक आयुक्तों, सहायक आयुक्तों (भूमि) और मंत्रालयों में इनके समकक्ष अधिकारियों को चुना जाएगा.

   एनसीजीजी 2019 में दो-दो सप्ताह की अवधि वाले 15 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की योजना बना रहा है. प्रशिक्षु अधिकारियों को एनसीजीजी के मसूरी केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा और दिल्ली में उन्हें भारत सरकार के संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News