भारत और ब्रिटेन के बीच 7 नवम्बर 2016 को दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. व्यापार को सुलभ बनाने के लिए दोनों देश एक संयुक्त कार्य समूह बनाने पर सहमत हुए हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के बीच हुए प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
दोनों देशों के बीच पहला समझौता व्यापार सुलभता पर और दूसरा बौद्धिक संपदा अधिकार को लेकर हुआ.
आतंकवाद के मुकाबले के लिए दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई. भारत और ब्रिटेन दोनों मुक्त व्यापार के समर्थक हैं.
भारत और ब्रिटेन का संबंध:
भारत और ब्रिटेन संबंधों को मजबूत, गहरे तथा व्यापक बनाने की दिशा में कार्यरत है. दोनों देश अधिक रोजगार, विकास और सुरक्षा का निर्माण करने में आपसी सहयोग बढ़ा रहे हैं. ब्रिटेन और भारत के संबंधो को व्यापक पारस्परिक लाभ के मुद्दों पर स्थापित किया गया है. भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों के विकास और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है. भारत और ब्रिटेन ने मेक इन इंडिया, तकनीक हस्तांतरण और नई संभावनाओं पर संयुक्त रूप से शोध के जरिए आपसी रक्षा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. दोनों देश ऑनलाइन आतंक से निपटने के लिए एक सायबर सिक्यॉरिटी फ्रेमवर्क बनाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation