भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 3 दिसंबर, 2020 को बौद्धिक संपदा परीक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ दोनों देशों के बीच IP सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं.
उद्योग और आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग (DPIIT) और संयुक्त राज्य अमेरिका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (USPTO) के बीच इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इससे पहले, फरवरी 2020 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी स्वीकृति दी थी. USPTO के अनुसार, इन दोनों देशों के बीच पिछले MoU की अवधि नौ साल पहले समाप्त हो गई थी.
भारत और अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर: मुख्य उद्देश्य
- इसका उद्देश्य कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, आईपीआर के संरक्षण, भौगोलिक संकेत, पेटेंट और औद्योगिक डिजाइनों के लिए पंजीकरण और परीक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है.
- यह MoU पारंपरिक ज्ञान और पारंपरिक ज्ञान डाटाबेस की सुरक्षा के लिए IP सिस्टम के उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने से संबंधित प्रक्रियाओं सहित अन्य सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करता है.
- यह समझौता उद्योग, सार्वजनिक, छोटे और मध्यम उद्यमों, अनुसंधान और विकास संगठनों के बीच IP के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, ज्ञान और अनुभव के प्रसार और विनिमय की सुविधा प्रदान करेगा.
भारत और अमेरिका के बीच बढ़ता IP सहयोग
यह हस्ताक्षरित समझौता IP कार्यालय सेवाओं के प्रबंधन के लिए प्रक्रिया, IP में नए प्रलेखन और सूचना प्रणाली के विकास के साथ ही स्वचालन के कार्यान्वयन पर सूचना के आदान-प्रदान द्वारा भारत और अमेरिका के बीच IP सहयोग को बढ़ाएगा.
दोनों ही पक्ष MoU के कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना तैयार करेंगे. इसमें सहयोग गतिविधियों को अंजाम देने की विस्तृत योजना शामिल होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation