इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए एक और खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खराब प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया ने रांची टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर लिया था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पडिक्कल को मौका दे सकते है. पडिक्कल के डेब्यू की संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि केएल राहुल खेलने के लिए अभी भी अनफिट हैं.
7 मार्च से धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट कैप मिलने की संभावना है क्योंकि राहुल के फिट होने की संभावना बहुत कम है.
रांची टेस्ट खत्म होते ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की है.
यह भी देखें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसे मिलेगा लाभ, कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
मिल सकती है टेस्ट कैप:
देवदत्त पडिक्कल ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की औसत से छह शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2227 रन बनाए हैं. जिस कारण उनका चयन भारतीय टीम में हुआ. उन्होंने अब तक खेली गई छह पारियों में तीन शतक भी बनाए हैं. पडिक्कल को तीसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था.
पडिक्कल इस सीज़न में रणजी ट्रॉफी में पंजाब और गोवा के खिलाफ क्रमशः 193 और 103 के स्कोर के साथ अपना शानदार फॉर्म दिखा दिया है.
पडिक्कल भारत ए टीम का भी हिस्सा थे और अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 65, 21 और 105 का स्कोर कर सबको प्रभावित किया था. टी20I में पडिक्कल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में डेब्यू किया था.
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 29, 2024
Devdutt Padikkal is likely to make his Test debut for India in the 5th Test against England 🏏🇮🇳#INDvENG #Cricket #Padikkal pic.twitter.com/trRE4XiHEM
पदार्पण करने वाले 5वें भारतीय बन सकते है पडिक्कल:
हालांकि रजत पाटीदार टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं, लेकिन अंतिम ग्यारह में उनका स्थान देवदत्त पडिक्कल को मिलना तय माना जा रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल, रजत पाटीदार, धुर्व जुरेल, बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज आकाश दीप के साथ पांच मैचों की इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बन सकते है.
पाटीदार का खराब प्रदर्शन:
रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और पहली पारी में 32 रन बनाये. लेकिन इसके बाद से पाटीदार का टेस्ट करियर पटरी से उतर गया. अगली पांच पारियों में पाटीदार ने 9, 5, 0, 17 और 0 का स्कोर किया. उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है.
यह भी देखें:
मार्च महीने में कुल 14 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, दो लॉन्ग वीकेंड भी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation