मार्च महीने में बैंक काफी दिन बंद रहने वाले है. भारतीय रिज़र्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट से पता चलता है कि मार्च 2024 में राज्यों के बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. वहीं कई राज्यों में दो बार लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इन सब छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी प्लानिंग करें.
गौरतलब है कि छुट्टियों का निर्धारण राज्य सरकारों और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा किया जाता है. इस महीने में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां पड़ रही है. चलिये जाने किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
यह भी देखें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसे मिलेगा लाभ, कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
14 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद:
मार्च मही में कुल मिलकर 14 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित कई सार्वजनिक और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल है. इस बार होली का अवकाश 25 मार्च को है. ऐसे में सभी लोगों को इन छुट्टियों के बारें में जान लेना चाहिए ताकि बैंक जाने की योजना आप सही से बना सके.
इस महीने चपचार कुट, शिवरात्रि, बिहार दिवस, होली, धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी, याओसांग, गुड फ्राइडे जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च (मंगलवार): याओसांग दूसरा दिन/होली- ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद हैं.
27 मार्च (बुधवार): होली- बिहार में बैंक बंद हैं.
29 मार्च (शुक्रवार)- त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं.
इस महीने दो लॉन्ग वीकेंड:
8 मार्च को शुक्रवार है और इस दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार है और उसके बाद दूसरे शनिवार और रविवार है जिस कारण बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.
इस बार होली का त्यौहार सोमवार को है और जिसके पहले रविवार और चौथा शनिवार है जिस कारण फिर से तीन दिनों की छुट्टी रहेगी.
यह भी देखें: भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में कर सकते है ड्राइव
मार्च 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट:
यहां मार्च 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट नीचे दी गयी है-
तारीख | छुट्टी | प्रकार |
8 मार्च 2024 | महा शिवरात्रि / शिवरात्रि | प्रतिबंधित छुट्टी (Restricted Holiday) |
12 मार्च 2024 | रमजान की शुरुआत | अवलोकन (Observance) |
20 मार्च 2024 | मार्च विषुव (March Equinox) | अवलोकन (Observance) |
23 मार्च 2024 | भगत सिंह शहादत दिवस | कई राज्यों में |
25 मार्च 2024 | होली | सरकारी छुट्टी (Gazetted Holiday) |
25 मार्च 2024 | डोल जात्रा (Dol jatra) | प्रतिबंधित छुट्टी (Restricted Holiday) |
28 मार्च 2024 | मौंडी थर्सडे (Maundy Thursday) | अवलोकन (Observance) |
29 मार्च 2024 | गुड फ्राइडे | सरकारी छुट्टी (Gazetted Holiday) |
नोट- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट से तारीखों की पुष्टि एक बार जरुर कर लें.
किन राज्यों में बैंक की लंबी छुट्टी:
त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, मेघालय, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
भारत के इस शहर में स्थापित की गयी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में कर सकते है ड्राइव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation