भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे. यह घोषणा बीसीसीआई ने 12 मार्च 2020 को की. इस दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे.
एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब अंतरराष्ट्रीय मैच बिना किसी दर्शक के साथ बंद दरवाजों के पीछे होंगे. दूसरा मुकाबला 15 मार्च 2020 को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च 2020 को कोलकाता में होने वाले है.
तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. पहला मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाने के बाद अब यह सीरीज दो ही वन डे मैचों की रह गई है. यह फैसला देश भर में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है.
खेल मंत्रालय ने क्या कहा?
खेल मंत्रालय ने 12 मार्च 2020 को सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वे यह सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन हेतु दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए. खेल मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने हेतु सलाह जारी कर दी गई है और इसका पालन किया जाना चाहिए.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत सरकार के साथ-साथ युवा मामलों और खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के मद्देनजर काम कर रहा है. बीसीसीआई भारत सरकार के नियामक निकायों के अनुपालन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है.
मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने हाल ही में पुष्टि कर दी थी कि लखनऊ एकदिवसीय को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाएगा, जबकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने तत्काल प्रभाव से टिकटों की बिक्री को भी रोक दिया है.
खाली स्टेडियम में खेले जाने का मतलब
मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने का मतलब है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अतिरिक्त केवल टीवी क्रू, कमेंटेटर ओर पत्रकारों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. बीसीसीआई राजकोट में रणजी ट्राफी फाइनल के अंतिम और पांचवें दिन का खेल खाली स्टेडियम में ही करायेगा.
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पाकिस्तान में COVID-19 के 2 और मामले, कुल संख्या हुई 20
दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल मैच
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में इस साल कोई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच नहीं खेला जाएगा. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के बड़े इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक स्थान पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित ना हो इसके मद्देनजर ये फैसला लिया है.
पृष्ठभूमि
केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2020 को राजनयिक और नौकरी संबंधी वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा पर अभी रोक लगा दी है. यह रोक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने हेतु किया गया है. भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 74 तक पहुंच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे विश्वभर में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation