भारतीय अमेरिकी सिख महिला हरमीत कौर ढिल्लो को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अहम पद पर नियुक्त किया गया.
चंडीगढ़ में जन्मी हरमीत कौर ढिल्लों को 1 मई 2016 को हाल ही में बनाई गयी रिपब्लिकन नेशनल कमिटी की महिला समिति का सदस्य बनाया गया.
इससे पहले वे कैलिफोर्निया जीओपी की उपाध्यक्ष थीं. वे कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं.
हरमीत कौर ढिल्लों
• वे जानी-मानी वकील हैं. सैंतालिस वर्षीय ढिल्लों का जन्म भारत में हुआ लेकिन वे उत्तर कैरोलिना में पली-बढीं.
• वे बोर्डरूम एडवाइजर एवं वकील भी रह चुकी हैं. इसके अतिरिक्त उनके विभिन्न कॉरपोरेट एवं औद्योगिक क्लाइंट्स हैं.
• उन्हें थॉमसन/वेस्ट पब्लिशिंग द्वारा नॉर्थन कैलिफोर्निया के सुपर लॉयर की उपाधि से भी सम्मानित किया गया.
• उन्होंने अपने अनुभवों एवं विभिन्न कार्यक्षेत्रों में प्रैक्टिस करने के उपरांत वर्ष 2006 में अपनी लॉ फर्म आरंभ की.
• उनका लीगल करियर न्याय आधारित मुद्दों, कानूनी चुनौतियों से निपटने एवं लोगों की सहायता तथा जटिल मुद्दों को सुलझाने से भरा रहा है.
• ढिल्लों ने न्यूयॉर्क, लंदन सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में कानूनी अभ्यास किया एवं उनके केन्द्रीय विषयों में वाणिज्यिक मुकदमेबाजी और मध्यस्थता शामिल रहे हैं. जटिल विवादों, बौद्धिक संपदा आदि मुद्दों पर उनकी विशेष रूचि रही है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation