संयुक्त राष्ट्र निशस्त्रीकरण कार्यालय (ओडीए) ने 3 मई 2016 को न्यूयार्क आधारित डिजाइनर एवं ‘आर्टिविस्ट’ अंजलि चंद्रशेखर को ‘शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र पोस्टर’ प्रतियोगिता में तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया.
परमाणु निशस्त्रीकरण पर जागृति फैलाने के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में संयुक्त राष्ट्र ने अंजलि समेत तीन कलाकारों को पुरस्कृत किया. ये निम्न है:
पहला पुरस्कार: आइवान सिरो पलोमिनो हुआमानी (पेरू) को उनके पोस्टर ‘स्पिन्निंग पीस’ के लिए पहला पुरस्कार मिला. इसमें एक परमाणु हथियार को धागे में बदलते और उसका इस्तेमाल पतंगें और गुब्बारे उड़ाने तथा कूदने की रस्सी में होता दिखाया गया है.
दूसरा पुरस्कार: मिशेल ली को उनके पोस्टर ‘पीस इन आवर हैंड्स’ के लिए दूसरा पुरस्कार मिला. इस पोस्टर में टूटे हुए परमाणु हथियार के उपर शांति की कठपुतली दिखाई गई है.
तीसरा पुरस्कार: अंजलि चन्द्रसेखर को उनके पोस्टर ‘शांति से अवरोधों को काटना’ के लिए तीसरा पुरस्क्कर मिला. इस पोस्टर में शांति के फाख्ता को एक परमाणु हथियार कुतरते हुए दिखाया गया है.
अंजलि के पोस्टर ‘ब्रेक फ्री’ को भी ‘सम्मानजनक चर्चा’ मिली. इस पोस्टर में एक परमाणु हथियार के शीष पर रखे पिंजरे से निकल कर एक फाख्ता को उड़ता दिखाया गया है.
इस प्रतियोगिता में 123 देशों से 4100 प्रविष्टियां शामिल की गईं थी जिनमें से तीन विजेताओं के अतिरिक्त नौ ‘सम्मानजनक चर्चा’ चुनी गईं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation