भारतीय फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी एस वी सुनील को 30 मार्च 2017 को एशियन हॉकी अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया. उनका चयन एशियन हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) द्वारा किया गया.
इसके अतिरिक्त ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एशियन प्रॉमिसिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया.
लंदन में खेली गयी एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में सुनील ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था.
हरमनप्रीत को पुरुषों की जूनियर श्रेणी में यह पुरस्कार मिला जबकि सुनील को पुरुषों की सीनियर श्रेणी में यह पुरस्कार प्राप्त हुआ.
एस वी सुनील
• सुनील का जन्म 6 मई 1989 को हुआ. उनका पूरा नाम सोमवरपेट विटालाचार्या सुनील है. वे भारतीय हॉकी टीम के पेशेवर खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने सीनियर टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2007 में चेन्नई में खेले गये एशिया कप से पदार्पण किया.
• वे वर्ष 2008 में अज़लान शाह कप में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य थे.
• वर्ष 2011 उन्होंने चैंपियंस चैलेंज में चार गोल किए जो किसी भी भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी द्वारा एक मैच में किये गये सर्वाधिक गोल हैं.
• उन्हें टीम में सबसे तेज़ खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है.
• वर्ष 2016 चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी गोल की बदौलत ही भारतीय को टीम को सिल्वर मेडल मिल सका था.
• हॉकी इंडिया लीग में उन्हें पंजाब फ्रैंचाइज़ी द्वारा 42000 अमेरिकी डॉलर की राशि में अपनी टीम में स्थान दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation