फीफा द्वारा 06 जुलाई 2017 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 96वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारतीय टीम को पिछले 21 वर्षों में पहली बार यह स्थान प्राप्त हुआ है. भारत ने हाल ही में नेपाल और किर्गिस्तान को हराया जिससे भारतीय टीम को फीफा रैंकिंग में भी फायदा हुआ है.
फरवरी 2015 में टीम का पदभार संभालने वाले कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटिने की अगुआई में भारतीय फुटबाल टीम तेजी से उभर रही है. भारत की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94वां स्थान है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी.
हालांकि जब स्टीफन कॉन्स्टेंटिने ने भारतीय टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला था तब भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 171वें स्थान पर थी.
फीफा रैंकिंग में टॉप 10 टीमें:
रैंक | देश |
1 | जर्मनी |
2 | ब्राज़ील |
3 | अर्जेंटीना |
4 | पुर्तगाल |
5 | स्विट्जरलैंड |
6 | पोलैंड |
7 | चिली |
8 | कोलंबिया |
9 | फ्रांस |
10 | बेल्जियम |
फीफा विश्व रैंकिंग:
• यह पुरुषों की फुटबॉल स्पर्धा हेतु दिए जाने वाली रैंकिंग है.
• फीफा के प्रतिभागी देशों को उनके परिणाम के आधार पर चयनित किया जाता है.
• फीफा रैंकिंग की प्रक्रिया दिसंबर 1992 में आरंभ हुई थी.
• वर्तमान रैंकिंग प्रक्रिया में टीम द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये प्रदर्शन को आधार बनाकर किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation