Bharat Gaurav Trains: रेल मंत्री ने किया 'भारत गौरव' ट्रेनों का ऐलान-यहां जानिए रेट, बुकिंग डिटेल्स!

Bharat Gaurav Trains: रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडियन रेलवे के पैसेंजर और फ्रेट वर्टिकल के बाद टूरिज्म सेगमेंट का घोषणा किया है.

Nov 23, 2021, 17:31 IST
Indian Railways to begin Bharat Gaurav trains for tourism
Indian Railways to begin Bharat Gaurav trains for tourism

Bharat Gaurav Trains: भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल यात्रियों को नई सौगात दी है. भारतीय रेल यात्री और माल ढुलाई खंड के बाद पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड ‘भारत गौरव’ ट्रेन शुरू करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 23 नवंबर 2021 को जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारतीय रेल यात्री, माल ढुलाई खंड के बाद रेलवे पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड भारत गौरव ट्रेन शुरू करेगा.

रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडियन रेलवे के पैसेंजर और फ्रेट वर्टिकल के बाद टूरिज्म सेगमेंट का एलान किया है और इसके लिए लगभग 190 ट्रेन आवंटित की गई हैं. उन्होंने कहा कि भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है. जबकि, किराया टूर ऑपरेटर द्वारा तय किया जाएगा.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे

मालूम हो कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. हाल ही में धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए रेलवे ने रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत की है. भारत गौरव' ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.

180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन

रेलवे मंत्री वैष्णव ने कहा कि हमने 'भारत गौरव' ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है. हम आज से ऐप्लिकेशन लेना शुरू करेंगे. हमें अच्छा रिस्पोंस मिला है. शेयर होल्डर्स ट्रेन को चलाएंगे और रेलवे रखरखाव, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में मदद करेगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने इसके लिए अध्य्यन किया है और जब हम संस्कृति के किसी पहलू की बात करते हैं तो इसके लिए कई संवेदनशील बातें होती हैं. हमें निश्चित तौर पर अपने इस प्रयास के तहत डिजाइनिंग, खाने और पहनावे के साथ अन्य बातों पर ध्यान देकर उन्हें अपनाना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि इन ट्रेनों का किराया व्यावहारिक रूप से टूर आपरेटरों द्वारा तय किया जाएगा लेकिन रेलवे यह सुनिश्चित करेगा कि कीमतों में कोई असामान्यता न हो. रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह पूरी तरह से नया क्षेत्र है. यह नियमित ट्रेन सेवा नहीं है.

रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

सात नवंबर से श्री रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसके तहत, 17 दिनों की इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, शृंगवेरपुर, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल हैं. सेकंड एसी के लिए 82,950 रुपये प्रति व्यक्ति और फर्स्ट एसी श्रेणी के लिए 1,02,095 रुपये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज लॉन्च किया है. इसमें एसी होटल में रहने की सुविधा और लजीज शाकाहारी भोजन मिलेगा. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं शामिल हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News