मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 03 जुलाई 2017 को ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया गया. सिंगापुर के तकनीकी सहयोग से बनने वाले इस ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया.
यह पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है. इस केंद्र में प्रत्येक वर्ष 1,000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
मुख्य बिंदु
• प्रशिक्षित विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भारत एवं भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा.
• यह पार्क इंडस्ट्री के साथ एवं इंडस्ट्री के लिये निहित भावना पर संचालित होगा.
• इस स्किल पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त प्रमाणीकरण का प्रावधान भी दिया जायेगा.
• पार्क की स्थापना के बाद प्रदेश के युवाओं, उद्यमियों और उद्योगों की अंतर्राष्ट्रीय मानदण्डों और बाजारों की मांग के अनुसार अपेक्षित स्तर सुविधाएं और कौशल विकास से जुड़ी अन्य सेवाएं भी मिलेंगी.
• यहां इंक्यूबेशन सेंटर, उद्यमिता विकास सेल, शिक्षुता प्रोत्साहन केन्द्र, प्रदेश के सभी आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीकृत प्लेसमेंट की सुविधा, अनुसंधान, बेंचमार्किंग और आकलन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation