भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन मुंबई में आरंभ

मुंबई की एसी लोकल की सेवाओं में भी सामान्य लोकल की तरह दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित हैं.

Jul 10, 2018, 17:11 IST
India's first AC local train flagged off in Mumbai
India's first AC local train flagged off in Mumbai

भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर 2017 को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. क्रिसमस के अवसर पर शुरू की गयी देश की इस पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन को पश्चिम रेलवे के बोरिवली और चर्चगेट के बीच चलाया गया.

इस ट्रेन का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से आरंभ होगा जहां इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे. इस ट्रेन की सेवाएं (छह वापसी मिलाकर कुल 12) सभी कामकाजी दिनों पर नियमित अंतराल में उपनगरीय क्षेत्र में संचालित की जाएंगी. केवल सप्ताह के अंत में रखरखाव के उद्देश्य से यह परिचालित नहीं होगी.

एसी लोकल की सेवाओं में भी सामान्य लोकल की तरह दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित हैं. सभी कोच में सामान्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ जवान तैनात रहेंगे.

वातानुकूलित लोकल का किराया


इस लोकल ट्रेन का किराया शुरुआत के 6 महीनों के लिए सामान्य प्रथम श्रेणी के मूल किराए से 1.2 गुना होगा और उसके बाद 1.3 गुना किया जायेगा. सामान्य टिकट के अलावा केवल साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सीजन टिकट ही उपलब्ध होगा. टिकट में एमयूटीपी सरचार्ज और 5 प्रतिशत जीएसटी चार्ज भी जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'स्वर्ण परियोजना' के तहत भारतीय रेलवे की नई ट्रेन आरंभ

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News