भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर 2017 को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. क्रिसमस के अवसर पर शुरू की गयी देश की इस पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन को पश्चिम रेलवे के बोरिवली और चर्चगेट के बीच चलाया गया.
इस ट्रेन का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से आरंभ होगा जहां इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे. इस ट्रेन की सेवाएं (छह वापसी मिलाकर कुल 12) सभी कामकाजी दिनों पर नियमित अंतराल में उपनगरीय क्षेत्र में संचालित की जाएंगी. केवल सप्ताह के अंत में रखरखाव के उद्देश्य से यह परिचालित नहीं होगी.
एसी लोकल की सेवाओं में भी सामान्य लोकल की तरह दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित हैं. सभी कोच में सामान्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ जवान तैनात रहेंगे.
वातानुकूलित लोकल का किराया
इस लोकल ट्रेन का किराया शुरुआत के 6 महीनों के लिए सामान्य प्रथम श्रेणी के मूल किराए से 1.2 गुना होगा और उसके बाद 1.3 गुना किया जायेगा. सामान्य टिकट के अलावा केवल साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सीजन टिकट ही उपलब्ध होगा. टिकट में एमयूटीपी सरचार्ज और 5 प्रतिशत जीएसटी चार्ज भी जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'स्वर्ण परियोजना' के तहत भारतीय रेलवे की नई ट्रेन आरंभ
Latest Stories
Current Affairs Quiz In Hindi 13 August 2025: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
Current Affairs Hindi One Liners 11 August 2025: ‘नारी अदालत’ पहल किस राज्य में शुरू की गई?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation