तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण किया गया है. इसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं.
बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को विकसित किया है. यह भारत का एक्स्क्लूसिव डॉग पार्क है.
डॉग पार्क की विशेषताएं
• इसमें वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है. जहां यह पार्क बनाया गया है वहां पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था.
• इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं.
• यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है. यहां पर एक पशु चिकित्सक, कुत्ते का प्रशिक्षक, मानकों के अनुरूप सफाई और कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण की भी सुविधा होगी.
• लोग अपने पालतू कुत्तों को यहां ला सकते हैं और पार्क की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
टिप्पणी
यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित 'डॉग पार्क' है. यहां दी जाने वाली सुविधाएं दूसरे देशों के डॉग पार्क से प्रभावित होकर बनाई गई हैं. इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से देश में सकारात्मक विकास देखने को मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation