भारत का पहला डॉग पार्क हैदराबाद में आरम्भ हुआ

Sep 17, 2018, 17:47 IST

बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को विकसित किया है.

Indias first exclusive dog park comes up in Hyderabad
Indias first exclusive dog park comes up in Hyderabad

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण किया गया है. इसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं.

बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को विकसित किया है. यह भारत का एक्स्क्लूसिव डॉग पार्क है.

डॉग पार्क की विशेषताएं

•    इसमें वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है. जहां यह पार्क बनाया गया है वहां पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था.

•    इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं.

 

first dog park in india


•    यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है. यहां पर एक पशु चिकित्सक, कुत्ते का प्रशिक्षक, मानकों के अनुरूप सफाई और कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण की भी सुविधा होगी.

•    लोग अपने पालतू कुत्तों को यहां ला सकते हैं और पार्क की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

टिप्पणी

यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित 'डॉग पार्क' है. यहां दी जाने वाली सुविधाएं दूसरे देशों के डॉग पार्क से प्रभावित होकर बनाई गई हैं. इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से देश में सकारात्मक विकास देखने को मिलेगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News