जानें कौन हैं भारत की हरनाज कौर संधू, जो 21 साल की उम्र में बनीं Miss Universe
Miss Universe 2021: हरनाज कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था. टॉप-3 में भारत की मिस इंडिया हरनाज कौर संधू के साथ मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे भी शामिल थीं.

Miss Universe 2021: भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. हरनाज कौर संधू, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं. यह प्रतियोगिता इजराइल के इलियट (Eilat) में हुई. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है.
हरनाज कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था. टॉप-3 में भारत की मिस इंडिया हरनाज कौर संधू के साथ मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे भी शामिल थीं. मिस पराग्वे फर्स्ट रनर अप रहीं और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं.
The new Miss Universe is...India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
हरनाज ने यह दिया जवाब
फाइनल राउंड में तीनों कंटेस्टेंट से पूछा गया था कि प्रतियोगिता देखने वाली सभी महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी. मिस इंडिया हरनाज कौर संधू ने बहुत ही शानदार जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली.
हरनाज ने कहा कि मैं युवा महिलाओं को जो सलाह देना पसंद करूंगी, वह है- खुद पर विश्वास करना. उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ा प्रेशर जिसका यंग लोग सामना कर रहे हैं, वो है खुद पर विश्वास करना. आप अलग हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करो और दुनिया में हो रही जरूरी चीजें पर बात करो. बाहर आओ और खुद के लिए बात करो, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो. आप अपनी आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसीलिए आज यहां खड़ी हूं.
Harnaaz Sandhu of India has been crowned the 70th Miss Universe, topping a field of some 80 contestants in a pageant that was touched by politics and the pandemic. https://t.co/tDXHcNqy0R
— The Associated Press (@AP) December 13, 2021
भारत ने तीसरी बार जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
हरनाज कौर संधू ने इजराइल के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को तीसरी बार ये टाइटल दिया है. हरनाज कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. इसके ठीक 21 साल बाद हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं. लारा और हरनाज के अतिरिक्त, सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स खिताब जीता था.
ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं
2017 टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ |
2018 मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार |
2019 फेमिना मिस इंडिया पंजाब |
2021 मिस यूनिवर्स इंडिया |
जानें कौन है हरनाज कौर संधू
पंजाब की रहने वाली हरनाज कौर संधू अभी 21 साल की हैं. उनका जन्म पंजाब के सिख परिवार में हुआ है. हरनाज कौन संधू फिटनेस और योगा लवर हैं. हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. हरनाज कौर संधू साल 2018 में हर मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का भी खिताब जीता.
हरनाज कौर संधू को फिल्मों का बहुत शौक है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने से पहले ही उनके पास दो पंजाबी फिल्में थीं. ये दो पंजाबी फिल्में ''यारा दिया पू बरन'' और ''बाई जी कुट्टंगे''हरनाज की साल 2022 में रिलीज होने वाली हैं.
उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.
उन्हें घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांसिंग और घूमने का बेहद शौक है. वे फ्री होती हैं तो इन्हीं शौक को पूरा करती हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS