एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने नई दिल्ली में टीम की घोषणा की. इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे.
सिलेक्शन पैनल में अध्यक्ष अजीत अगरकर के अतिरिक्त शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ भी शामिल थे. इस बार टीम में तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह की लंबे समय बाद वापसी हुई है. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
India’s squad for #AsiaCup2023 announced.#TeamIndia
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी:
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं टीम में युवा तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में सभी को प्रभावित किया है जिस कारण उन्हें वनडे टीम में भी स्थान दिया गया है.
चहल बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका:
एशिया कप से स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. वहीं संजू सैमसन को रिजर्व रखा गया है.
17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण.
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
किशन पसंदीदा तीसरे ओपनर:
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ओपनर लगातार तीन अर्धशतक ज़माने वाले ईशान किशन ने अपना पक्ष मजबूत किया है. किशन को टीम में पसंदीदा तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में नामित किया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच:
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, इसके बाद 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगा. दोनों मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी.
एशिया कप के बाद, भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने से पहले 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच भी खेलेगा.
एशिया कप-2023 में 6 टीमें भाग ले रही है. तीन-तीन टीमों के हिसाब से दो ग्रुप बनाया गया है. टूर्नामेट का आयोजन सुपर-4 स्टेज राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल:
डेट | बनाम | वेन्यू |
30 अगस्त | पाकिस्तान बनाम नेपाल | मुल्तान |
31 अगस्त | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका | कैंडी |
2 सितंबर | पाकिस्तान बनाम भारत | कैंडी |
3 सितंबर | बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान | लाहौर |
4 सितंबर | भारत बनाम नेपाल | कैंडी |
5 सितंबर | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | लाहौर |
सुपर 4S | ||
6 सितंबर | A1 बनाम B2 | लाहौर |
9 सितंबर | B1 बनाम B2 | कोलंबो |
10 सितंबर | A1 बनाम A2 | कोलंबो |
12 सितंबर | A2 बनाम B1 | कोलंबो |
14 सितंबर | A1 बनाम B1 | कोलंबो |
15 सितंबर | A2 बनाम B2 | कोलंबो |
17 सितंबर | फाइनल | कोलंबो |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation