इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल की चैम्पियंस ट्रॉफी की इनामी राशि 500,000 डॉलर बढ़ाकर इसे 45 लाख डॉलर कर दी है, इसमें से टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को 22 लाख डॉलर की राशि मिलेगी.
आईसीसी ने घोषणा की इंग्लैंड एवं वेल्स में 1 जून से 18 जून 2017 तक होने वाली आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की कुल इनामी राशि 45 लाख डॉलर होगी और आठ टीमों के टूर्नामेंट में विजेता टीम को अब 22 लाख डॉलर का चेक मिलेगा.
उप विजेता टीम को 11 लाख डॉलर का चेक मिलेगा जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो टीमों को 450,000 डॉलर मिलेंगे.
प्रत्येक ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 90,000 डॉलर जबकि ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीमों को 60,000 डॉलर मिलेंगे.
गौरतलब है कि पिछली बार वर्ष 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चैंपियन रही थी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में:
• आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के प्रारूप के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता है.
• यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है.
• क्रिकेट विश्व कप के महत्व की दृष्टि से यह टूर्नामेंट दूसरे स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation