29 अगस्त: परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस
विश्व भर में 29 अगस्त 2017 को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान और उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना है.
पहली बार यह दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न सभाएं, सम्मेलन, प्रदर्शनियां और प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं. अब तक का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण सोवियत रूस में अक्तूबर 1961 को किया गया था जिसमें 50 मेगाटन के हथियार का परीक्षण किया गया था.
पृष्ठभूमि:
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसंबर 2009 को प्रस्ताव 64/35 पारित कर प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. परमाणु हथियारों का परीक्षण बीसवीं शदी के मध्य से शुरू हुआ.
यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों, अंतर सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया को सूचित, शिक्षित और परमाणु हथियार परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल देटा है. पहला परमाणु परीक्षण 16 जुलाई 1945 को हुआ था और अब तक लगभग 2000 परीक्षण हो चुके हैं. भारत ने 18 मई 1974 को पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation