19 जून: संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस
19 जून 2017 को संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस विश्व स्तर पर मनाया गया. इस दिवस का विषय था, न्याय एवं निवारण के माध्यम से यौन हिंसा के अपराधों को रोकना.
संयुक्त राष्ट्र इस संबंध में 20 जून 2017 को मुख्यालय में चर्चा आयोजित कर रहा है. आम जनता इस चर्चा को हैश टैग #EndRapeinWar द्वारा भी फॉलो कर सकती है.
पृष्ठभूमि
• संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 जून 2015 को संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की.
• इस दिवस का उद्देश्य हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में हो रही यौन हिंसा के खिलाफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना है.
• इसका अन्य उद्देश्य यौन हिंसा से पीड़ित लोगों को श्रद्धांजलि देना तथा हिंसा की स्थिति में उनके साथ खड़े होना है.
• यह तिथि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1820 के तहत चयनित की गयी तथा इससे हिंसा को रोकने तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों को मजबूत करने में सहायक माना गया.
इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों जैसे यौन शोषण, बलात्कार, अपहरण, मानव तस्करी, यौन गुलामी और जबरन विवाह उनकी दयनीय स्थिति में इजाफा करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation