अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता और खनन कार्य सहायता दिवस मनाया गया

Apr 6, 2016, 11:56 IST

इस दिन के विषय के जरिये पूरी दुनिया के लोगों को खदानों और युद्ध के विस्फोटक अवशेष के खतरे से विश्व को मुक्त करने के लक्ष्य की दिशा में मिल कर काम करने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया.

4 अप्रैल : अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता और खनन कार्य सहायता दिवस

पूरे विश्व में 4 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता और खनन कार्य सहायता दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था– मानवीय कार्यों में खनन कार्रवाई.

इस दिन के विषय के जरिये पूरी दुनिया के लोगों को खदानों और युद्ध के विस्फोटक अवशेष के खतरे से विश्व को मुक्त करने के लक्ष्य की दिशा में मिल कर काम करने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया.

खनन कार्य यह सुनिश्चित करता है कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में बारूदी सुरंगों और विस्फोटक खतरे को खोजा और नष्ट किया जाए, मानवीय सहायता पहुंचाना संभव किया जाए ताकि जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके.

सड़कों और विस्फोटकों के रनवे को साफ करने, हथियार बंद क्षेत्रों को ब्लॉक करने और स्थानीय लोगों को बारुदी सुरंगों एवं विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए UNMAS की टीमें समन्वय करती हैं.

यूनाइटेड नेशंस माइन एक्शन स्ट्रैटेजी (UNMAS) 2006– 2010

2006– 2010 के लिए संयुक्त राष्ट्र की खनन कार्य गतिविधियां यूनाइटेड नेशंस माइन एक्शन स्ट्रैटेजी (UNMAS) में पहचान किए गए चार रणनीतिक लक्ष्यों द्वारा निर्देशित होती हैं.

ये हैं–

• मृत्यु और चोट को कम– से– कम 50 फीसदी तक कम करना

• सामुदायिक आजीविका के जोखिम को कम करने और गंभीर रूप से प्रभावित समुदायों में कम– से– कम 80 फीसदी तक मुक्त गतिविधि का प्रसार

• कम– से– कम 15 देशों में राष्ट्रीय विकास और पुनर्गठन योजनाओं एवं बजट में खनन कार्य के एकीकरण की जरूरत है.

• बारूदी सुरंग/ युद्ध के विस्फोटक अवशेष के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय संस्थानों के विकास के लिए सहायता करना और साथ ही कम– से– कम 15 देशों में अवशिष्ट प्रतिक्रिया क्षमता के लिए उन्हें तैयार करना.

पृष्ठभूमि

8 दिसंबर 2005 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 4 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता और खनन कार्य सहायता दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी.

यह उन देशों में जहां बारूदी सुरंग और युद्ध के विस्फोटकों के अवशेष आम जनता की सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन के लिए गंभीर खतरे पैदा करते हैं या राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तरों पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए बाधा सिद्ध होते हैं, वहां राष्ट्रीय खनन– कार्य क्षमताओं की स्थापना और विकास को बढ़ावा देना था.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News