अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2021) प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्वभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है.
देश और समाज की तरक्की में नौजवानों को जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मुहैया कराना इस विश्व युवा दिवस का उद्देश्य होता है. इस मौके पर विश्वभर में कई तरह के प्रोग्रामों का आयोजन कर उसमें युवाओं को शामिल किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं की भागीदार सामाजिक, राजनीतिक और आविष्कार करने वाले युवा को सम्मानित किया जा सके. जहां परिवर्तन अनेकों उपलब्धियां सुविधाएं और चमत्कार लेकर आ रहा है वहीं युवा वर्ग के लिए तीव्र गति से भागने की क्षमता की चुनौती भी ला रही है, ताकि युवा वर्ग इतना क्षमतावान हो कि वह तेजी से हो रहे परिवर्तन को समझ सके उसे अपना सके नई खोज नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्यशैली परिवर्तित कर सके.
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र एक विषय तय करता है जो सभी वैश्विक समुदायों और नागरिकों के लिए प्रासंगिक है. इस वर्ष की थीम "ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम्स: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ" है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, इस वर्ष की थीम समावेशी समर्थन तंत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालती है जो यह सुनिश्चित करती है कि युवा खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जैव विविधता को एकीकृत करते हुए ग्रह को बहाल करने और जीवन की रक्षा करने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से प्रयासों को बढ़ाना जारी रखें.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कैसे मनाया जाता है?
हर साल इस दिन संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है. इसी थीम के इर्द गिर्द विश्वभर में युवाओं के लिए और युवाओं के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आम तौर पर इन कार्यक्रमों में परेड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, प्रदर्शनियां का आयोजन होता है.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को फैसला किया था कि हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा साल 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया.
पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन साल 2000 में किया गया था. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मूल उद्देश्य युवाओं की भागीदार सामाजिक, राजनीतिक और आविष्कार करने वाले युवा को सम्मानित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation