इराक ने 9 जुलाई 2017 को मोसुल में इस्लासमिक स्टेहट पर विजय की घोषणा की. इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने ‘मुक्त’ कराये गये मोसुल में जीत की घोषणा की. यह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिये करारी हार है.
मुख्य तथ्य:
• तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्जा जमा लिया था जिसके बाद पिछले तीन महीनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद आतंकियों पर इस जीत का ऐलान हुआ है. मोसुल की सुनी सड़कों से गुजरते हुए इराकी सैनिकों ने जश्नऐ मनाना शुरू कर दिया है.
• इराक ने नौ महीने तक चले संघर्ष के बाद विजय हासिल की है. मोसुल में जीत का एलान इराकी सुरक्षा बलों के लिये मील का पत्थर है जो वर्ष 2014 से ही इराक में आईएस के आतंक के सफाये की कोशिश में जुटे थे.
• मोसुल की लड़ाई में हजारों शहरवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और लभग दस लाख लोगों को अपना ठिकाना छोड़कर शिविरों में या अन्यत्र रहना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में इराकी सेना के जवान भी शहीद हुए हैं.
• हजारों आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इराकी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या रसूल के अनुसार टिगरिस नदी में तैरकर फरार होने की कोशिश कर रहे 30 आतंकी मारे गए हैं.
• इराक की आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में आईएस के चंगुल से मोसुल की आजादी को ऐतिहासिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि इराक के सामने अभी पुनर्निर्माण और पुनर्गठन की गंभीर चुनौती है.
• इराक के उत्तर में स्थित निन्वेह प्रांत की राजधानी और इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आईएस ने अपनी राजधानी घोषित कर रखा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation