जेद्दा के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) ने मई 2016 में गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल 2016 में यूएई (UAE) दौरे के दौरान भारत के एक्सिम (EXIM) बैंक ने आईडीबी के साथ इससे स्स्म्बंधित समझौता ज्ञापन पर हस्तापक्षर किए थे.
इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) से मिलने वाले फायदे:
• अपने सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत आईडीबी गुजरात को 30 मेडिकल वैन देगा.
• पहले चरण में 30 वैन गुजरात के छोटा उदयपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी.
• आईडीबी 350 मेडिकल वैन भारत को देगा जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी.
• आईडीबी के अलावा सऊदी अरब की सरकार भारत की मदद से सऊदी की महिलाओं के लिए बीपीओ खोलने की कोशिश भी कर रही है.
बैंक से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इस्लामी विकास बैंक एक बहुपक्षीय विकास वित्तपोषण बैंक है जो जेद्दा, सऊदी अरब में स्थित है.
• इस इस्लामी बैंक को वित्त मंत्री द्वारा 1973 में स्थापित किया गया था.
• यह बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है.
• बैंक का मकसद उसके सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है. इसके साथ ही आईडबी मुस्लिम समुदाय की विकास के लिए भी काम करता है.
• बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation