इज़राइल ने 22 जनवरी 2017 को पूर्वी येरूशलेम में 566 आबादघरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इज़राइल ने इस क्षेत्र को 1967 में फिलिस्तीन से हुए संघर्ष के पश्चात् जीता था तथा 1980 में इस पर आधिपत्य स्थापित कर लिया.
योजना के अनुसार नए परमिट रामोट नेबरहुड, पिसगाट ज़ीव तथा रामोट शलोमो में यह घर बनाये जायेंगे.
शहर के डिप्टी मेयर मीर तुर्जेमन के अनुसार यह योजनाएं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कार्यभार सँभालने तक टाल दी गयी थीं. तुर्जेमन इस योजना समिति के अध्यक्ष भी थे.
तुर्जेमन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के आने से स्थितियां काफी बदल गयी हैं तथा इनके लिए भिन्न तरह की रणनीति बनाई जा रही है. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान में कहा था कि वे येरूशलेम को देश की राजधानी के रूप में मान्यता प्रदान करेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्जेमन ने यह सूचना दी थी कि नगर के अधिकारियों द्वारा इस योजना को स्वीकृति दी गयी लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के अनुरोध पर इसे स्थगित कर दिया गया. प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने इसलिए अनुरोध किया क्योकि दिसंबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा क्षेत्र में किसी प्रकार की बस्ती बसाये जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी.
इसके अतिरिक्त पूर्वी येरुशलम में लगभग 11,000 घर बनाये जा रहे हैं. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस योजना के तहत लोगों की रिहाइश कब आरंभ होगी. योजना के अनुमोदन का फिलिस्तीनी नेताओं द्वारा निंदा की गयी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation