ISSF वर्ल्ड कप: शूटर सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता

May 28, 2019, 15:19 IST

सौरभ चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में नयी दिल्ली विश्व कप में बनाये गये 245 अंक के अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया. सौरभ चौधरी पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं.

ISSF World Cup: Saurabh Chaudhary wins 10m Air Pistol gold
ISSF World Cup: Saurabh Chaudhary wins 10m Air Pistol gold

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में 27 मई 2019 को नये विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.

सौरभ चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में नयी दिल्ली विश्व कप में बनाये गये 245 अंक के अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया. सौरभ चौधरी पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं.

सौरभ चौधरी का सीजन में यह दूसरा वर्ल्ड कप स्वर्ण पदक है. उन्होंने फरवरी 2019 में दिल्ली में भी स्वर्ण पदक जीता था.

मुख्य बिंदु:

•   दस मीटर एयर पिस्टल में रूस के आर्तम चेरसुनोव ने रजत पदक और चीन के वेई पेंग ने कांस्य पदक जीता.

•   सौरभ चौधरी ने फाइनल में पहले शॉट में 9.3 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद लगातार पांच शॉट में 10.1 का स्कोर बनाया.

•   सौरभ चौधरी पहले दौर के शॉटस के बाद चेरसुनोव से 0.6 अंक पीछे थे. दूसरे दौर के छह शॉट में हालांकि उन्होंने बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने इसमें तीन शाट में 10 से कम अंक बनाये लेकिन दो शाट 10.7 के लगाये.

•   चौधरी का अंतिम शॉट 10.6 का था जिससे वह खुद का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे. इस स्पर्धा में भारत के शहजार रिजवी भी भाग ले रहे थे. उन्होंने फाइनल में जगह बनायी लेकिन आखिर में 177.6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे.

भारत तीन स्वर्ण पदक लेकर शीर्ष पर

भारत अब म्यूनिख विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक लेकर शीर्ष पर है. चीन एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है. इससे पहले 26 मई 2019 को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था. वैसे, यह उनके करियर का चौथा आईएसएसएफ मेडल है. अपूर्वी चंदेला इस समय अपने वर्ग में दुनिया की नंबर-वन निशानेबाज हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

सौरभ चौधरी के बारे में:

•   सौरभ चौधरी एक भारतीय निशानेबाज हैं.

•   उन्होंने साल 2018 में एशियाई खेल की निशानेबाजी की 10 मी॰ एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इस जीत के साथ वो एशियाई खेल में गोल्ड जीतने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट बने थे.

•   सौरभ चौधरी एक भारतीय निशानेबाज हैं.

•   सौरभ चौधरी का जन्म 11 मई 2002 को मेरठ में हुआ था.

•   उन्होंने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में एक नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था.

•   सौरभ चौधरी ने 12 साल की उम्र से ही निशानेबाजी की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले बागपत स्थित वीर शाहमल राइफल क्लब से अपने कॅरियर की शुरूआत की.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के बारे में:

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) एक खेल संगठन है. यह कुछ अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेलों को नियंत्रित करता है. इसकी स्थापना साल 1907 में की गई थी. इसका मुख्यालय जर्मनी के म्यूनिख में स्थित है. यह खेल महासंघ अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का सदस्य भी है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: अफगानिस्तान में पहली बार होगा वर्ल्ड कप का प्रसारण

Download our Current Affairs & GK app from Play Store


Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News