अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण संघ (आईयूसीएन) द्वारा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह बोर्नियन ओरेंगुटान को विलुप्तप्राय प्राणियों की श्रेणी में घोषित किया गया.
आईयूसीएन की नवीन खोज के अनुसार ओरेंगुटान के निवास स्थान नष्ट होने तथा गैरकानूनी शिकार के कारण 1973 से 2025 के मध्य 86 प्रतिशत जनसंख्या विलुप्त हो चुकी है. इस कारण इस प्रजाति को गंभीर रूप से विलुप्तप्राय घोषित किया गया.
साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि प्रतिवर्ष शिकारियों अथवा स्थानीय निवासियों द्वारा 2000 से 3000 ओरेंगुटान अवैध रूप से शिकार किये जाते हैं.
आईसीयूएन ने शार्क व्हेल को भी गंभीर रूप से विलुप्त हो रहे प्राणियों की सूची में शामिल किया.
बोर्नियन ओरेंगुटान
• यह बोर्नियो नामक टापू पर पाया जाने वाला ओरेंगुटान है.
• बोर्नियो एवं सुमात्रा में पाए जाने वाली प्रजाति एशिया की मूल निवासी प्रजाति में गिनी जाती है.
• यह एक समझदार प्रजाति मानी जाती है जो वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रयोगों के लिए जानी जाती है.
• इनका 97 प्रतिशत डीएनए मनुष्यों से मिलता-जुलता है.
• गुरिल्ला की दो प्रजातियों के बाद इस प्रजाति का यह तीसरा सबसे बड़ा जानवर है.
• यह घने पेड़ों में रहने वाला वर्तमान समय का प्रमुख जानवर है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation