जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस 21 जनवरी 2017 को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हीराखंड एक्सप्रेस (18448) के इंजन एवं नौ डिब्बों के पटरी से से उतर जाने के कारण लगभग 36 यात्रियों की मौत हो गई तथा 60 अन्य घायल हो गए.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए तथा मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपए की मदद दी जाएगी.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कई लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर:
विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर: 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221206, 08922-221202
रायगड रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर: 06856-223500, 06856-223400, 09439741181, 09439741071
दुर्घटना में ट्रेन के इंजन के अतिरिक्त उसके चार शयनयान कोच, दो वातानुकूलित कोच, दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे तथा गार्ड सह यात्री कोच पटरी से उतर गए.
दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. राहत बचाव कार्य के लिए रिलीफ ट्रेन संबलपुर, पलासा, विशाखापत्तनम तथा रायगढ़ से भेजी गयी हैं.
विशाखापत्तनम के डिविजनल मैनेजर भी राहत एवं बचाव टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation