जल शक्ति मंत्रालय ने 13 मार्च, 2021 को पेयजल गुणवत्ता की निगरानी, परीक्षण और देख-रेख के लिए दिशानिर्देशों, फ्रेमवर्क का शुभारंभ किया.
मंत्रालय ने एक ऑनलाइन पोर्टल जल गुणवत्ता सूचना प्रबंधन प्रणाली - WQMIS को भी लॉन्च किया, जो इस उद्देश्य के लिए प्रयोगशालाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा.
उद्देश्य
राष्ट्रीय जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, भारत लाल के अनुसार, इस कार्यकम का उद्देश्य पानी की गुणवत्ता के बारे में विश्वास की भावना पैदा करना है और इसके साथ ही लोग पानी की गुणवत्ता का परीक्षण भी कर सकते हैं.
#JalJeevanMission is committed to not just take tap connections to homes but also to ensure good quality of water reaches our citizens. #HarGharJal pic.twitter.com/FiQu4KZmiE
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) March 13, 2021
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, पूरे भारत में 2,200 प्रयोगशालाओं का एक डाटाबेस तैयार किया गया है ताकि पानी की गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके.
दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित जल गुणवत्ता पैरामीटर्स क्या हैं?
• पीएच मान
• कुल विघटित ठोस
• टर्बिडिटी
• क्लोराइड
• कुल क्षारीयता
• कुल कठोरता
• सल्फेट
• लोहा
• कुल आर्सेनिक
• फ्लोराइड
• नाइट्रेट
• कुल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया
• e.coil
जल की गुणवत्ता परीक्षण और निगरानी के लिए यह फ्रेमवर्क महत्वपूर्ण क्यों है?
केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा किए गए वर्ष, 2018 के आकलन के अनुसार, भारत के सभी ब्लॉकों में से 52% में फ्लोराइड, आर्सेनिक, क्लोराइड, नाइट्रेट, लोहा और लवणता जैसे दूषित पदार्थों में से एक पदार्थ पाया जाता है.
देश के लगभग 20 राज्यों में एक पेयजल स्रोत फ्लोराइड, आर्सेनिक, लोहा, नाइट्रेट, भारी धातुओं या लवणता से दूषित है.
इनके अलावा, हमारे देश के 05 राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर 61 जिले ऐसे भी हैं जिनकी पहचान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई है क्योंकि ये जिले जापानी एन्सेफलाइटिस से प्रभावित हैं.
जल जीवन मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जल गुणवत्ता
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेरावत ने यह बताया कि, इस जल शक्ति मिशन का उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष, 2024 तक क्रियाशील नल जल कनेक्शन प्रदान करना है और जल की गुणवत्ता इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है.
इस जल जीवन मिशन की पूरी लागत 03,60,000 करोड़ रुपये है और इसका लगभग 2% पानी की गुणवत्ता के लिए समर्पित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation