जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने 1 फरवरी 2017 को कश्मीर स्थित गुलमर्ग में स्नो कार्निवल का उद्घाटन किया. राज्य के विभिन्न भागों से आये कलाकारों द्वारा तैयार यह कार्निवल 15 दिनों तक चलेगा.
इस कार्निवल में आइस हॉकी, रग्बी और बर्फ से जुड़े कई अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा. कार्निवल में कश्मीर यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा बर्फ से कई प्रकार की मूर्तियां भी बनाईं गयी हैं, जो कि राज्य की विरासत को दर्शाती हैं. बर्फ से बनाई गयी मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों को इस कार्य के लिए लम्बा समय लगा.
खेलों के अतिरिक्त यहां खरीददारी का भी प्रबंध किया गया है. साथी ही स्नो ड्राइविंग तथा कश्मीर के कलाकारों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की खरीददारी के लिए भी प्रबंध किया गया है.
यहां लगी प्रदर्शनी में जम्मू-कश्मीर का खान-पान, जम्मू-कश्मीर का पहनावा और यहां की कला का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा.
इसके अतिरिक्त कश्मीर के राजा हरि सिंह के ज़माने के महल महाराजा पैलेस का भी उदघाटन किया गया एवं इसे पर्यटकों के लिए खोला गया.
कश्मीर में इस वर्ष हुई भारी बर्फबारी के कारण बर्फ से जुड़े आयोजन किये जा रहे हैं. बेहतर आयोजन होने के बावजूद कश्मीर में हुई हिंसा के कारण यहां पर्यटकों की भीड़ नहीं जुट पा रही है. हालांकि आयोजकों को आशा है कि जल्द ही पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation