नासा के वैज्ञानिकों द्वारा किये गये वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के मुताबिक पिछला महीना आधुनिक तरीके से रिकार्ड रखने के पिछले 137 साल में तीसरी सबसे गर्म जनवरी रहा.
नासा के वैज्ञानिकों द्वारा किए गये वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के मुताबिक पिछला महीना यानि कि जनवरी माह पिछले महीने का तापमान वर्ष 2016 की सबसे गर्म जनवरी की तुलना में 0.20 डिग्री सेल्सियस ठंडा रहा.
हालांकि यह जनवरी 1951 से वर्ष 1980 के बीच पहले महीने के औसत तापमान की तुलना में 0.92 डिग्री सेल्सियस गर्म रहा.
अमेरिका में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों का अध्ययन बतलाता है कि उत्तरी अमेरिका तथा साइबेरिया का अधिकतर भाग वर्ष 1951 से वर्ष 1980 की आधार अवधि से ज्यादा गर्म है.
इसके बाद दूसरा सबसे गर्म जनवरी साल 2007 का रहा. इस साल का जनवरी 0.96 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म था. सबसे गर्म जनवरी की कतार में वर्ष 2017 का पहला महीना तीसरे पायदान पर है.
नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज के वैज्ञानिकों ने जनवरी 2017 में सतह एवं समुद्र के तापमान को लेकर मानचित्र तैयार किया है.
इसके मुताबिक, उत्तरी अमेरिका तथा साइबेरिया वर्ष 1951-1980 की अवधि की तुलना में सबसे ज्यादा गर्म रहे. एशिया का ज्यादातर भाग भी गर्म रहा.
वैश्विक तापमान का विश्लेषण विश्वभर के 6300 मौसम केंद्रों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation