श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 27 अप्रैल 2016 को सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया.
इसी पद पर जयसूर्या की वापसी एक वर्ष बाद हुई है, इससे पहले उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वे जनवरी 2013 से मार्च 2015 तक इसी पद पर रहे.
जयसूर्या की अध्यक्षता में बनने वाली समिति अरविन्द डिसिल्वा की अध्यक्षता वाली समिति का स्थान लेगी.
चार सदसीय यह पैनल 1 मई 2016 से अगले दो वर्ष के लिए कार्यभार संभालेगा. इस समिति में अन्य सदस्य हैं – पूर्व विकेटकीपर रोमेश कालूवितरने, पूर्व फ़ास्ट बॉलर एरिक उपशंथा एवं पूर्व ऑफ स्पिनर रंजीथ मदुरैसिंघे.
जयसूर्या के पिछले कार्यकाल के दौरान श्रीलंका टीम ने 2014 में विश्व ट्वेंटी20 एवं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ जीती थी.
जयसूर्या की अध्यक्षता वाली समिति ने एंग्लो मैथ्यू को टेस्ट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तानी पद दिए जाने की सिफारिश की थी. यह कार्यकाल जयसूर्या एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच उभरे सार्वजनिक मतभेदों के कारण भी चर्चा में रहा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation