ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेज़न के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस इस साल सीईओ पद छोड़ देंगे. उन्होंने 02 फरवरी 2021 को खुद इसकी घोषणा की. उनकी जगह अब एंडी जेसी कंपनी के नए सीईओ होंगे. बेजोस अब बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं.
जेफ बेजोस ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी में एंडी जेसी की नई भूमिका के लिए उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वे एक बेहतर लीडर साबित होंगे. जेसी वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं. जेफ बेजोस तकरीबन 30 साल बाद यह पद छोड़ रहे हैं.
तीसरी तिमाही में सीईओ पद छोड़ देंगे
अमेज़न में हिस्सेदारी के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने कहा कि वह तीसरी तिमाही में सीईओ पद छोड़ देंगे. अमेज़न वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को सीईओ बनाया जाएगा. यह खबर तब आई जब अमेज़न के मुनाफे में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि कोरोना काल में लोगों ने सबसे अधिक ऑनलाइन खरीदारी की.
अमेजन की शुरुआत
जेफ बेजोस की उम्र 57 साल है और अपने गैराज से उन्होंने अमेजन की शुरुआत की थी. इसके बाद इसे एक उद्यम का रूप दिया, जो बाद में ऑनलाइन रिटेल पर हावी हुआ. इसमें स्ट्रीमिंग म्यूजिक और टेलीविजन, किराये का सामान, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बहुत कुछ है.
साल 1994 में अमेजन की स्थापना
जेफ बेजोस ने साल 1994 में अमेजन की स्थापना की थी. एक ऑनलाइन बुकस्टोर से अमेजन आज मेगा ऑनलाइन रिटेलर में बदल गया है. जो दुनिया भर में सभी प्रकार के उत्पादों को बेचता और वितरित करता है. अमेजन ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त अपनी चौथी तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी किए हैं. कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की है.
जेफ बेजोस ने क्या कहा?
एंडी जेसी ने साल 1997 में अमेजन बतौर मार्केटिंग मैनेजर ज्वाइन किया और साल 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन एडब्ल्यूएच की स्थापना की. जेफ बेजोस ने कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है और वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं, वह बेहतरीन लीडर होंगे और मुझे भरोसा है.
एंडी जेसी: एक नजर में
जेसी ने साल 1990 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से और 1997 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. अपनी पढ़ाई के बाद वह सीधे ऐमजॉन जा पहुंचे और आज तक कंपनी का साथ नहीं छोड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation