झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 अप्रैल 2016 को राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु विभिन्न विभागों में दो प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने की घोषणा की.
- राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के भारतीय दौर के उद्घाटन समारोह में अर्जुन स्टेडियम में यह घोषणा की गयी.
- वर्तमान में राज्य में पदक विजेता खिलाड़ियों हेतु पुलिस विभाग की नौकरी में दो प्रतिशत कोटा आरक्षित है, जिसे अब सभी विभागों में लागू कर दिया गया है.
राज्य में मंत्रिमंडल के अन्य प्रस्ताव-
- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की प्रत्येक पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर कमल क्लब स्थापित किया जाएगा.
- खरसावां में एक आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र एक महीने में स्थापित किया जाएगा.
- राज्य का चौथा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र 2016 में कुमारदुंगी हाई स्कूल, चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) में स्थापित किया जाएगा.
- राज्य सरकार पहले ही सरायकेला, दुमका और सिल्ली में तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर चुकी है.
- राज्य सरकार ने तीरंदाजों को 3000 रुपये वजीफा प्रदान करने का प्रावधान किया है.
- कल्याण विभाग ने उपकरणों की खरीद हेतु 3 लाख रुपए प्रदान किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation