जानें कौन IPS कला रामचंद्रन, जो बनीं गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

Feb 16, 2022, 12:23 IST

Kala Ramachandran:आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन ने कहा कि इसके साथ कमिश्नरी में कारोबार का बेहतर माहौल तैयार करना, साइबर अपराध पर रोक और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर रहेगा. 

Who is Kala Ramachandran?
Who is Kala Ramachandran?

Who is Kala Ramachandran: हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन (IPS Kala Ramchandran) को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त (First Woman Police Commissioner Gurugram) नियुक्त किया गया है.

आईपीएस ऑफिसर कला रामचंद्रन ने के.के. राव का स्थान लिया है. इन्हें गुरुग्राम के पास भोंडसी (Bhondsi) में पुलिस प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र (Centre for Police Training and Research) में स्थानांतरित किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर सिटी के लोगों को ट्रैफिक की सुगमता और उनकी सुरक्षा उनका पहला लक्ष्य होगा.

आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन ने कहा कि इसके साथ कमिश्नरी में कारोबार का बेहतर माहौल तैयार करना, साइबर अपराध पर रोक और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर रहेगा. जिले की नई पुलिस आयुक्त का IPS में चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था.

इस काम पर मुख्य फोकस

कला रामचंद्रन के अनुसार गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. रोड पर लोगों जाम में नहीं फंसना पड़े, इसके लिए सभी उपाय किए जाएंगे. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला अपराध और साइबर क्राइम को भी कम करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट ली जाएगी.

गुरुग्राम में पुलिस कमिशनरी साल 2007 में बनी 

गुरुग्राम में पुलिस कमिशनरी साल 2007 में बनी थी. गुरुग्राम में इससे पहले एसपी नियुक्त होते थे. सबसे पहले कमिश्नरी बनने के बाद महेंद्रलाल गुरुग्राम के पहले पुलिस कमिश्नर बने थे. आपको बता दें कि इस दौरान आठ पुलिस कमिश्नर बने. वे सभी पुरुष थे. ऐसा पहली बार हुआ है की कोई महिला पुलिस आयुक्त बनी हैं.

जानें कौन IPS कला रामचंद्रन?

आईपीएस ऑफिसर कला रामचंद्रन रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकूला की पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं. आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहने के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में तैनात रह चुकी हैं. इसके साथ ही उत्तरी पूर्वी पुलिस एकेडमी मेघालय में तैनात रह चुकीं हैं.

कला रामचंद्रन का आईपीएस में चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था. वे वहां से आने के बाद मुख्यालय महिला अपराध (सीएडब्ल्यू) के पद पर तैनात रहीं. इसके साथ प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट और एडीजी विजिलेंस के पद पर रह चुकी हैं.

वे साल 2017 से साल 2020 तक मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का नेतृत्व किया था. वे अगस्त 2020 में अपने गृह कैडर में लौटी और क्राइम अगेन्स्ट वीमेन सेल एंड विजिलेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News