मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ

Dec 15, 2018, 10:59 IST

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी ने नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में चली लंबी बहस के बाद यह निर्णय लिया. कमलनाथ 17 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Kamal Nath to take oath as 18th CM of Madhya Pradesh
Kamal Nath to take oath as 18th CM of Madhya Pradesh

कांग्रेस ने 11 दिसंबर 2018 को अनुभवी नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया. कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी ने नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में चली लंबी बहस के बाद यह निर्णय लिया.

कमलनाथ 17 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. लाल परेड ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह होगा. उसमें कमलनाथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

इससे पहले कमलनाथ ने राज्यपाल से मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे. वे शिवराज सिंह चौहान का स्थान लेंगे.

मौजूदा 14वीं विधानसभा भंग कर दी गयी. 15वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

                                कमलनाथ के बारे में:

•  कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को यूपी के कानपुर में हुआ था.

•  उन्होंने देहरादून के दून स्कूल के बाद कोलकाता विश्वविद्यालय के सेंट जेवियर कॉलेज से कॉमर्स विषय में स्नातक की डिग्री ली.

•  कमलनाथ एक बड़े कारोबारी रहे हैं. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में अपनी चार दशक के सियासी सफर में खुद को बड़ा और सफल राजनेता साबित किया है.

  वे पहली बार वर्ष 1980 में लोकसभा के सदस्य चुने गये थे. वे जून 1991 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य पर्यावरण व वन मंत्री बने थे.

  वे वर्ष 1995 से वर्ष 1996 के बीच केन्द्रीय राज्य कपड़ा उद्योग मंत्री रहे. वे वर्ष 2004 से वर्ष 2009 के बीच केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री रहे.

•  उन्हें वर्ष 2009 में केन्द्रीय सड़क परिवहन व उच्चमार्ग मंत्री नियुक्त किया गया. वे मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा से 9 बार लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं.

 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस:

गैरतलब है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों में से 114 पर जीत हासिल की है और पार्टी को चार निर्दलीय और बीएसपी व एसपी के तीन विधायकों का समर्थन है, इसलिए पार्टी के पास कुल मिलाकर 121 सीटें हो गई हैं. एमपी में सरकार बनाने के लिए विधानसभा में 116 सीटों की जरुरत होती है.

 

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए मुख्य मंत्री, सचिन पायलट डिप्टी सीएम

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News