साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ

Oct 29, 2021, 15:57 IST

Puneeth Rajkumar passes away: पुनीत राजकुमार की मौत पर देशभर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी दुख का इजहार कर रहे हैं. 

Kannada superstar Puneeth Rajkumar passes away
Kannada superstar Puneeth Rajkumar passes away

Puneeth Rajkumar passes away: कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का 29 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया. वे 46 साल के थे. पुनीत राजकुमार के निधन पर कर्नाटक के सीएम ने भी दुख जाहिर किया है. कर्नाटक सीएम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया.

उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक आने की खबर सुनने के बाद से ही उनके फैंस का जमावड़ा अस्पताल के बाहर लगा हुआ था. पुनीत राजकुमार को उनके फैंस अप्पू नाम से बुलाया करते थे. पुनीत के पिता भी लिजेंड्री एक्टर थे उनकी माता का नाम पार्वथम्मा है.

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया

पुनीत राजकुमार की मौत पर देशभर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया है.  पुनीत राजकुमार से आस्मिक निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी दुख का इजहार कर रहे हैं. पुनीत के फैंस के सड़कों पर आने की आशंका को देखते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सरकार ने सभी सिनेमाघरों को भी तुरंत बंद करने का आदेश दिया है.

पुनीत राजकुमार के बारे में

पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. साल 1985 में यह फिल्म 'बेट्टाड़ा होवू' में नजर आए थे. इन्हें इस रोल के लिए कई अवॉर्ड्स मिले. साथ ही इन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

इन्हें आखिरी बार फिल्म 'सुवारत्थना' में देखा गया था, जहां दर्शकों ने इनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया. यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी. वे एक्टर होने के साथ-साथ दो बेटियों के पिता भी थे. पुनीत अपने फैंस के बीच पावर स्टार और अप्पू के नाम से मशहूर थे.

पुनीत ने 29 से भी ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. अपने डेब्यू के बाद ही उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. पुनीत 'अभी', 'वीरा कन्नडिगा', 'अजय', 'अरासु', 'राम', 'हुडुगारु' और 'अनजनी पुत्र' जैसी मशहूर फिल्मों में नजर आए थे.

उनके सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में वसंत गीता (1980), भाग्यवंत (1981), चालिसुवा मोदगालु (1982), एराडु नक्षत्रगलु (1983), भक्त प्रहलाद, यारिवानु और बेट्टादा हूवु (1985) शामिल हैं.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News