भारत में बजाज और कावासाकी का गठजोड़ खत्म हो रही है. बजाज और कावासाकी अब अलग हो रही हैं. दोनों कंपनियों ने बिक्री खत्म करने का फैसला किया है.
बिक्री खत्म होने के बाद 1 अप्रैल 2017 से देश में दोनों कंपनियों की गठजोड़ भी खत्म हो जाएगी.
कावासाकी 1 अप्रैल 2017 से मोटरसाइकलों को इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (जापान की कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी) बेचेगी तथा ऐफ्टर सेल सर्विस भी मुहैया कराएगी.
कावासाकी ने इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना अपने डीलर नेटवर्क के जरिए जुलाई 2010 में की थी.
बजाज और कावासाकी भारत के बाहर अपने को-ऑपरेटिव रिलेशनशिप को जारी रखेंगे. बजाज ऑटो ने वर्ष 2009 में अपने प्रोबाइकिंग डिविजन नेटवर्क के जरिए कावासाकी मोटरसाइकलों के सेल एवं ऐफ्टर सेल सर्विस हेतु कावासाकी से समझौता किया था. कावासाकी के पुराने ग्राहकों को बिक्री बाद सेवायें इसी कंपनी से दी जायेगी.
बजाज-केटीएम पार्टनरशिप ने वर्ष 2012 में साझा विकसित किए गए पहले प्रॉडक्ट 200 ड्यूक को लॉन्च किया था. पिछले 5 वर्षों से ज्यादा समय से केटीएम ने 48% सीएजीआर (कंपाउंड ऐनुअल ग्रोथ रेट) हासिल किया है तथा इस वित्त वर्ष में 3,700 यूनिट्स के बिक्री का अनुमान है.
अभी भारत में ड्यूक एवं आरसी मॉडल 300 से ज्यादा केटीएम डीलरशिप के जरिए 5 मॉडलों में उपलब्ध हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation