केरल में देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल लॉन्च होगा

Jul 26, 2018, 15:34 IST

केरल सरकार के मुताबिक इस होटल का नाम 'होस्टेस' होगा और इसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा.

Kerala to launch country's first state-run all-woman hotel
Kerala to launch country's first state-run all-woman hotel

केरल पर्यटन विकास विभाग (केटीडीसी) द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारत का पहला ऐसा होटल बनेगा जो महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए होगा. केरल के पर्यटन मंत्री कडकम्पल्ली सुरेद्रन ने केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (केटीडीएफसी) कॉम्प्लेक्स थम्पनूर ने 25 जुलाई 2018 इस कार्य का शुभारंभ किया.  

देश के सभी हिस्सों में इस प्रकार के होटलों की कमी है, जहां अकेले यात्रा करने वाली महिलाएं सुरक्षित और आरामदेह तरीके से रुक सकें इसलिए केरल सरकार ने इस दिशा में एक अहम कदम उठाया है.

सरकार के मुताबिक इस होटल का नाम 'होस्टेस' होगा और इसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा. राज्य सरकार का कहना है कि केरल में बनने वाले इस होटल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है और ऐसी ही कई और सुविधाएं भी पर्यटन निगम द्वारा दी जा रही हैं.

होस्टेस होटल की विशेषताएं

•    केरल में बनने वाला 'होस्टेस' होटल देश में इस प्रकार का पहला सरकारी संस्थान होगा.

•    इस होटल में महिलाओं की सुविधा के अनुरूप सुरक्षा और आराम की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

•    महिलाओं द्वारा संचालित होने वाले इस होटल में अंतरराष्ट्रीय मॉडल पर तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

•    इसके साथ ही होटल में यात्रियों के लिए फिटनेस सेंटर और मुफ्त नाश्ते की व्यवस्था भी होगी.

•    पर्यटन विकास निगम के निदेशक राहुल आर ने बताया कि होटेल उन लोगों के लिए सबसे लाभदायक होगा जो कि इस शहर में शॉर्ट स्टे के लिए आना चाहते हैं.

•    यहां बाईस एसी कमरों और दो एसी डोरमेट्री का भी इंतजाम होगा.

•    इस डोरमेट्री में यात्रियों से 4 घंटे के लिए 500 रुपये और एक दिन के कमरे के किराए के रूप में 1500 रुपये चार्ज किए जाएंगे.

महत्व

•    यह विकास कार्य इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में पर्यटन की भूमिका को प्राथमिकता दी जाती है.

•    केरल पर्यटन विकास विभाग का उद्देश्य राज्य में पर्यटकों के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं विकसित करना है.

अन्य घोषणाएं

राज्य सरकार ने 17.5 करोड़ रुपये की लागत से कन्याकुमारी में एक 42 कमरों के होटल के निर्माण को मंजूरी दी है. इस होटल के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए तमिलनाडु सरकार की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा कोवलम में समुद्र होटल के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये और पोनमुड़ी में कॉटेजों के निर्माण के लिए 3.1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News