World's Largest Meditation Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है जहां उन्होंने शहर में कई लाभकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने वाराणसी शहर को 19, 150 करोड़ 37 परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय वाराणसी यात्रा के लिए उनका स्वागत किया और उन्हें "नए भारत का वास्तुकार" बताया.
पीएम मोदी ने 17 दिसंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया. शाम करीब 5.15 बजे वह 'नमो घाट' पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन किया. उनकी यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए है.
#WATCH | PM Modi inaugurates the newly built Swarved Mahamandir in Umaraha, Varanasi
— ANI (@ANI) December 18, 2023
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/ISNPEBJAt1
मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के यूज़ पर दिया जोर:
पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की अपील की. साथ ही उन्होंने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया. पीएम मोदी इसके बाद बरकी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए चले गए.
दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के बारें में:
दुनिया के सबसे बड़े योगा सेंटर का निर्माण वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में किया गया है. यह एक 7-मंजिला मेडिटेशन सेंटर है जो दुनिया में सबसे बड़ा है.
नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर 3 लाख वर्ग फीट में फैला है. इसका निर्माण विहंगम योग संस्थान द्वारा कराया गया है. विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज है, जिनके कई देशों में कई आश्रम बने हुए है. गौरतलब है कि विहंगम योग संस्थान अपना 100वां वार्षिकोत्सव मना रहा है.
पिछले 20 वर्षों से दुनिया के इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा था. इस सेंटर का निर्माण मकराना मार्बल से किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. यहां स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने को पेश किया गया है.
इस सेंटर में एक साथ 20 हजार लोग योग सेशन में भाग ले सकते है. इतनी क्षमता के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बन गया है. इसकी ऊंचाई 180 फीट है. स्वर्वेद मंदिर का निर्माण 1,000 करोड़ की लागत से किया गया है.
इसके निर्माण की शुरुआत साल 2004 में की गयी थी जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार है. इस मंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के 4000 से अधिक दोहे अंकित किये गए है.
135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास:
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊंची प्रतिमा का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी पहली बार यहां साल 2021 में आये थे जब उन्होंने मंदिर के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया गया था.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी उद्घाटन किया और उन्होंने कहा कि हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा.
वाराणसी को मिली दूसरी वंदे भारत:
पीएम मोदी आज वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी की यात्रा के दूसरे दिन शहर कई उद्घाटनों का गवाह बनेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू भाऊपुर जंक्शन खंड का भी शुभारंभ करेंगे.
पीएम @narendramodi के नौ आग्रह... pic.twitter.com/PuUUeKUnyb
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2023
यह भी पढ़ें:
आधार और वोटर आईडी लिंक को लेकर सरकार की बड़ी अपडेट यहां देखें
Best of 2023 Memes: भूपेन्द्र जोगी और 'आएँ' से लेकर 'मोये मोये'...देखें साल के 10 वायरल मीम्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation