आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर लोग अपनी बात रखने के लिए अक्सर मीम्स शेयर करते है. मीम्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर भी किये जाते है. पिछले कुछ सालों से मीम्स शेयरिंग का कल्चर काफी बढ़ गया है क्योंकि आज के इस दौर में अनुभवों और अपनी बातों को शेयर करने के लिए लोग मीम्स को शेयर करना ज्यादा पसंद करते है.
साल 2023 में भी कई ट्रेंडिंग मीम्स देखे गए जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है. खास कर मीम्स का क्रेज इन्स्टाग्राम पर ज्यादा देखा जाने लगा है. चलिये आज हम ऐसे ही वायरल मीम्स की बातें करेंगे.
हाल ही में गूगल ने 2023 के सबसे ट्रेंडिंग मीम्स की एक लिस्ट जारी की है जिहे इस साल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद और शेयर किया गया. इस साल कई ऐतिहासिक घटनाओं ने भी हमारा ध्यान खींचा. Google ने 2023 के लिए अपनी ईयर इन सर्च रिपोर्ट पेश की है. चलिये जानते है किन मीम्स को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया.
यह भी देखें: साल 2023 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये गए क्रिकेटर कौन है? देखें पूरी लिस्ट
साल के 10 वायरल मीम्स
इस साल के वायरल मीम की बात करें तो इसमें भूपेन्द्र जोगी, 'आएँ'मीम, ...जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ जैसे मीम शामिल है जो गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किये गए. यहां आप हर एक वायरल मीम्स के बारें में जान सकते है. भूपेन्द्र जोगी इस लिस्ट में टॉप पर रहा.
1. भूपेन्द्र जोगी मीम (Bhupendra Jogi meme):
नाम बताइए..... भूपेन्द्र जोगी! इस मीम इस साल इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसकी शुरुआत एक चुनावी वीडियो की एक छोटी क्लिप से हुई जहां एक पत्रकार एक व्यक्ति से पूछा - जिसने दावा किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका की तुलना में बेहतर हैं - उसने अमेरिका में किन स्थानों का दौरा किया है नाम बताइए... तो उसका जवाब था भूपेन्द्र जोगी!
2. ...जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ (...just looking like a wow):
सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ मीम ने भी इस साल सोशल मीडिया डेस्क पर सभी को 'वाओ' वाओ... करने पर मजबूर कर दिया था. यह भारत में दूसरे नंबर पर सर्च किया गया मीम था. इसमें एथनिक सूट बेचने वाली महिला जसलीन कौर (Jasleen Kaur) रातों-रात वायरल हो गयी. सिने अदाकारा दीपिका पादुकोण सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस वायरल मीम पर रील शेयर किया था.
3. 'मोये मोये' मीम (Moye moye meme):
इस मीम ने ने पूरे इन्स्टा यूजर का 'मोये मोये' (Moye moye) करा दिया है. इस साल 'मोये मोये' आधारित काफी रील्स पसंद की गयी. 'मोये मोये' मूल रूप से एक सर्बियाई गीत, 'डेज़ानम' से लिया गया है. इसका अनुवाद 'मेरे बुरे सपने' में होता है. यह गीत व्यक्ति को भावनात्मक रूप से निचले स्तर पर चित्रित करता है. 'मोये मोये' मीम को भी इस साल काफी पसंद किया गया.
View this post on Instagram
4. 'आएँ' मीम (Aayein meme)
आदित्य की "आएँ" (Aayein) ने भी इस साल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. जिसके बाद इन्स्टाग्राम पर 'आएँ' मीम का सैलाब सा आ गया था. इस वायरल मीम में बिहार के छठी कक्षा के छात्र आदित्य कुमार से पूछा गया था कि कौन सा सब्जेक्ट अच्छा लगता है तो उसने पहले 'आएँ' बोला उसके बाद जवाब में बैगन... बोला जो इन्टरनेट पर वायरल हो गया.
5. औकात दिखा दी मीम (Aukat Dikha Di meme):
'औकात देखा दी' मीम भी इस साल काफी पसंद किया गया जो आश्चर्य और अप्रत्याशित बात को उजागर करता प्रतीत होता है. इसकी शुरुआत तमिल फिल्म की एक छोटी क्लिप से हुई थी जहां मुख्य किरदार संसद में पहुंचता है तो दूसरा किरदार उसका स्वागत करता दिख रहा है.
6. ओनली इन ओहियो मीम (Only in Ohio meme):
ओनली इन ओहियो मीम इस साल चर्चा में रहा जो साल 2016 के एक चुटकुले से सामने आया था. जिसके बाद इन्स्टा सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर "केवल ओहायो में (Only in Ohio)" या "ओहियो (Ohio) में भी नहीं कर सकते" जैसे कैप्शन के साथ अजीबोगरीब तस्वीरें और वीडियो बनाये गए. Ohio 50 अमेरिकी राज्यों में से एक है.
7. 'द बॉयज़' मीम (The Boys meme):
द बॉयज़ मीम का कमाल भी इस साल देखने को मिला. द बॉयज़ मीम को इमेजिन ड्रैगन्स के गाने 'बोन्स' के साथ जोड़ा गया है. यह ऐसी दुनिया पर आधारित है जहां सुपरहीरो हैं और वे शक्तियों का उपयोग गलत तरीके से करते है. "द बॉयज़" के प्रशंसकों ने रील और मीम्स बनाए. बॉयज़ मीम का उपयोग अक्सर दोस्तों के एक ग्रुप या ऐसे लोगों के ग्रुप के लिए किया गया जो अजीबोगरीब हरकते करते है.
View this post on Instagram
8. एल्विश भाई मीम (Elvish Bhai meme):
एल्विश भाई मीम, यूट्यूबर और टेलीविजन रियलिटी शो "बिग बॉस" के 2023 के ओटीटी सीज़न के विजेता एल्विश यादव पर आधारित है. यह मीम एल्विश के एक फैन के इंटरव्यू के बाद वायरल हुआ, जिसमें वह कहता है कि एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या.....
9. द वफ़ल हाउस न्यू होस्ट मीम (The Waffle House New Host meme):
वफ़ल हाउस न्यू होस्ट मीम यूट्यूबर जॉनी रेज़र द्वारा चंचलतापूर्ण तरीके से पेश किया गया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके माध्यम से जॉनी रेज़र ने कुछ नया करने का प्रयास किया था जिसने उम्मीद से ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा.
10. स्मर्फ कैट मीम (Smurf Cat meme):
स्मर्फ़ कैट मेम ने बिल्ली के आकर्षक और हास्यपूर्ण चित्रण से इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें स्मर्फ (Smurf) जैसी दिखने वाली नीले रंग में रंगी एक बिल्ली को चित्रित करते हुए कई मीम सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. टोपी पहने हुए इस कैट रील रील में एलन वॉकर के गीत "स्पेक्टर" का मिक्स किया गया है.
इनके अलावा 'लप्पू सा सचिन...' और 'अंकल पानी पिला दीजिये...' जैसे मीम्स भी इन्टरनेट पर काफी वायरल हुए है.
यह भी देखें:
संसद में विज़िटर्स के प्रवेश की क्या है प्रक्रिया? पढ़ें
आधार और वोटर आईडी लिंक को लेकर सरकार की बड़ी अपडेट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation