साल 2023 के समाप्त होने अब बस कुछ ही दिन बचे है और इस साल कई महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुई है, इनमें कुछ अच्छी थी तो कई घटनाओं ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. खेल की दुनिया की बात करें तो इस साल भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया गया.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण इस साल काफी क्रिकेटर चर्चा में रहे, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर जहां विश्व कप अपने नाम किया वहीं कई क्रिकेटरों ने सुर्खियां बटोरी. चलिये आज हम सर्वाधिक बार गूगल सर्च किये गए खिलाड़ियों के बारें में जानने की कोशिश करते है.
बड़े नाम लिस्ट से है गायब:
Google ने 2023 में सर्वाधिक सर्च होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार इस लिस्ट में अनुमानों के विपरीत परिणाम देखने को मिले है. और आश्चर्य की बात यह है कि इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर टॉप सर्च में नहीं है.
गिल टॉप 10 में अकेले भारतीय:
खेल जगत के टॉप 10 सर्च में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अकेले भारतीय एथलिट है. लेकिन टॉप मोस्ट सर्च में उनसे भी आगे न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों की नजर में आये थे.
1. रचिन रवींद्र:
साल 2023 के Google के टॉप ट्रेंडिंग एथलीट की लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें क्रिकेटरों की बात करें तो भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी रचिन रवींद्र टॉप पर है. टॉप 10 ट्रेंडिंग एथलीट में वह 8वें स्थान पर है. रवींद्र ने भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 में शानादर प्रदर्शन किया. यह युवा क्रिकेटर Google पर सर्वाधिक बार सर्च किया गया और कई क्रिकेट दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
2. शुभमन गिल:
Google के टॉप 10 ट्रेंडिंग एथलीट की सर्च लिस्ट में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जगह बनाने वाले अकेले भारतीय है. 'प्रिंस ऑफ़ क्रिकेट' के नाम से मशहूर गिल ने 2023 में अपना पहला वनडे पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट खेला. साथ ही वह आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं और लीग में इस साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. क्रिकेट की दुनिया से अलग भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी गिल ने फिल्म "स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द मल्टीवर्स" में भारतीय स्पाइडर-मैन को आवाज दी थी.
3. मोहम्मद शमी:
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस साल काफी चर्चा में रहे. क्रिकेटर विश्व कप में अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने सबको हैरान कर दिया. जिस कारण वह भी इस साल गूगल सर्च में छायें हुए थे. शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए और कई रिकॉर्ड भी तोड़े. वह वनडे इतिहास में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए है. साथ ही वह वर्ल्ड कप लीग स्टेज में एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए है. वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार पेसर मोहम्मद शमी को इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
4. ग्लेन मैक्सवेल:
ऑस्टेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस साल काफी चर्चा में रहे खासकर उन्होंने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खिंचा. 2023 विश्व कप में, मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दोहरा शतक बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. अपने इस प्रदर्शन से मैक्सवेल गूगल सर्च में छायें रहे.
5. सूर्यकुमार यादव:
T20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इस साल इन्टरनेट पर छाये रहे. 'स्काई' नाम से मशहूर सूर्यकुमार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. हाल ही में उन्होंने T20I में गेंद की लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. सूर्या वनडे विश्व कप 2023 की भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज हैं.
6. ट्रैविस हेड:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की विश्व कप फाइनल में खेली गयी मैराथन पारी को कौन भूल सकता है. विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 137 रनों की पारी खेल भारत से जीत छीन ली थी जिस कारण हेड भी गूगल पर काफी सर्च किया गए.
If the last 25 years have taught us anything, the next 25 will change everything. Here’s to the most searched moments of all time. #YearInSearch pic.twitter.com/MdrXC4ILtr
— Google (@Google) December 11, 2023
साल 2023 के Google के टॉप 10 ट्रेंडिंग एथलीट:
रैंक | एथलीट | खेल |
1 | दमर हैमलिन | फुटबॉल |
2 | किलियन म्बाप्पे | फुटबॉल |
3 | ट्रैविस केल्स | फुटबॉल |
4 | जा मोरेंट | बास्केटबाल |
5 | हैरी केन | फुटबॉल |
6 | नोवाक जोकोविच | लॉन टेनिस |
7 | कार्लोस अल्कराज | लॉन टेनिस |
8 | रचिन रवीन्द्र | क्रिकेट |
9 | शुबमन गिल | क्रिकेट |
10 | काइरी इरविंग | बास्केटबाल |
यह भी पढ़ें:
किन संघर्षों से गुजरे है रिंकू सिंह, पढ़ें 'सिक्सर किंग' की अनकही कहानी
नीलामी में 333 में से 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी कौन है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation