जानिए बजट में आम जनता को क्या मिला

Feb 1, 2017, 15:19 IST

आम बजट में 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि 5 लाख रुपये तक की आय पर केवल पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा.

know what you have gained in union budget
know what you have gained in union budget

No tax upto 3 lakhकेन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट में 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि 5 लाख रुपये तक की आय पर केवल पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा.

बजट की इन घोषणाओं में आम जनता के लिए लाभ इस प्रकार रहे:

• 3 लाख तक की आय वाले लोगों के टैक्स की दर शू्न्य प्रतिशत.
• 3 लाख से 3.50 लाख तक की आय वाले लोगों पर 2500 रुपये टैक्स
• 5 लाख तक की आय पर कर की दर 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत
• 5 लाख तक की आय वालों के लिए 1 पेज का सरल फॉर्म होगा
• अप्रत्यक्ष कर और सर्विस टैक्स में कोई बदलाव नहीं
• राजनैतिक पार्टियां 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा नकद नहीं ले पाएंगी.
• तीन लाख से अधिक का लेन-देन कैश में नहीं
• 3500 किमी नई रेलवे लाइनें बिछाई जाएंगी
• नई मेट्रो नीति लाई जाएगी, इससे निवेश और नए प्रोजेक्ट के निर्माण में आसानी होगी.
• हाईस्पीड इंटरनेट देने के लिए 1 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.

• आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग पर सर्विस टैक्स समाप्त किया गया.
• पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
• पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाएं जाएंगे
• सरकार पाँच साल में किसानों की आय दोगुना कर देगी
• 'मनरेगा' पर 48 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च होंगे जो अब तक का अधिकतम है, पिछले साल इस मद में 37 हज़ार करोड़ का प्रावधान था
• अगले साल 10 लाख करोड़ रुपए कृषि कर्ज़ के तौर पर दिए जाएंगे
• प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले दो साल में एक करोड़ नए घर बनाए जाएंगे

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News