खड़ग प्रसाद (केपी) शर्मा ओली 15 फरवरी 2018 को दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं. सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष केपी ओली को शेर बहादुर देउबा के स्थान पर नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 65 वर्षीय ओली को देश का 41वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया. चीन के प्रति नरम रुख रखने के लिए पहचाने जाने वाले केपी ओली इससे पहले 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
प्रधानमंत्री पद के लिए ओली का समर्थन यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल और मधेशी राइट्स फोरम डेमोक्रेटिक के अलावा 13 अन्य छोटी पार्टियों ने किया है. सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन-माओवादी सेंटर गठबंधन को दिसंबर में हुए आम चुनावों में 275 में से 174 सीटों पर जीत मिली. इससे पहले शेर बहादुर देउबा ने देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था.
शेर बहादुर देउबा का पिछला कार्यकाल
नेपाल के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा जून में चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे. मई 2017 में पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह पद खाली था. प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौते के तहत इस्तीफा दिया था. अगस्त 2016 में गठबंधन के वक्त यह तय किया था कि दोनों पार्टी के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे. इसी समझौते के तहत जून में देउबा नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए थे.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
के पी ओली के बारे में
• केपी शर्मा ओली का जन्म नेपाल के तेरहथुम जिले में 22 फरवरी 1952 में हुआ था.
• वे 10वीं (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) पास हैं. पढ़ने में कमजोर और राजनीति में सक्रिय रहने के कारण वे आगे नहीं पढ़ सके.
• उन्हें हिंदी और नेपाली भाषा की पुस्तकें पढ़ने में रुचि है.
• 65 वर्षीय नेपाली कस्युपनिस्टे पार्टी (एकीकृत मार्क्सरवादी-लेनिनवादी) के नेता हैं.
• वह नेपाल के नए संविधान के तहत दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.
• इससे पहले अक्टूसबर 2015 से अगस्तर 2016 के दौरान वह प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
• 1970 में ओली ने कम्यु2निस्टअ पार्टी ज्वा0इन की. उसके बाद से उनको कई बार जेल जाना पड़ा.
• वर्ष 1987 में पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य बने. झापा संसदीय सीट से कई बार पार्टी के टिकट पर चुने गए. उनको भारत की तुलना में चीन का करीबी नेता माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation