कुवैत की सरकार ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा तीन और देशों से आने वाले नागरिकों पर बैन लगा दिया है. इन तीन देशों में सीरिया, इराक और ईरान हैं.
जिन देशों पर बैन लगाया गया है वे सभी मुस्लिम देश हैं.
कुवैत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों पर भी बैन लागू किया है. पाकिस्तान कुवैत का मुख्य कारोबारी पार्टनर रहा है. कुवैत की रॉयल फैमिली शिकार के लिए अक्सर पाकिस्तान आती रही है. कुवैत सरकार ने टूरिज्म और बिजनेस वीजा पर भी रोक लागू की है.
वह देश जिन पर टूरिज्म और बिजनेस वीजा रोक लगाई-
- स्पूतनिक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सभी पांच देशों सीरिया, इराक, ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नागरिकों पर टूरिज्म और बिजनेस वीजा पर रोक लगा दी गई.
- रोक लगाने के बाद इन देशों के मूल के निवासियों हेतु वीजा जारी करने की प्रक्रिया भी रोक दी गई है.
- कुवैत में एक शिया मस्जिद के बम ब्लास्ट में 27 लोगों की मृत्यु के बाद ही कुवैत सरकार इस फैसले के बारे में पिछले साल से विचार कर रही थी.
डोनाल्ड ट्रम्प प्रभाव-
- कुवैत द्वारा पांच देशों सीरिया, इराक, ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नागरिकों पर टूरिज्म और बिजनेस वीजा पर रोक को डोनाल्ड ट्रम्प प्रभाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
- यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के बाद सात मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया. कुवैत सरकार का फैसला ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले से प्रभावित हो सकता है.
- यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ द नेशन फ्रॉम फॉरेन टेररिस्ट एंट्री इनटू द यूनाइटेड स्टेट्स’ नाम के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं.
- प्रोटेक्शन ऑफ द नेशन फ्रॉम फॉरेन टेररिस्ट एंट्री इनटू द यूनाइटेड स्टेट्स के तहत,वीजा देते वक्त यह ध्यान रखा जाएगा कि इससे अमेरिका के नागरिकों को कोई परेशानी न हो.
- वर्तमान में यूएस रिफ्यूजी एडमिशन्स प्रोग्राम को 120 दिन के लिए बंद किया गया है. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प कैबिनेट सदस्यों द्वारा जांच के बाद यह लागू किया जाएगा.
- यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश के अनुसार इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के नागरिक भी 90 दिन तक अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. अमेरिकी प्रशासन ने उन पर रोक लागा दी है, इन देशों के नागरिकों को अमेरिका द्वरा वीजा प्रदान नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation