Leh Film Festival: लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेह में आज (24 सितंबर 2021) से पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल ओर युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं. बालीवुड के कई निर्माता और निर्देशक भी भाग लेकर इस फिल्म महोत्सव को यादगार बनाएंगे.
लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के अलावा 1942-ए लव स्टोरी फिल्म के निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा तथा शेरशाह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और विष्णुवर्धन भी उद्घाटन मौके पर मौजूद रहेंगे. यह पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 5 दिनों तक चलेगा.
आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कारगिल के युद्ध में शहीद हुए मेजर विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म 'शेरशाह' की स्क्रीनिंग से होगी. यह फिल्म फेस्टिवल 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है. हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का पहला संस्करण आज 24 सितंबर 2021 को लेह, लद्दाख में शुरू होगा और 28 सितंबर, 2021 तक चलेगा.
Excited to have 'Shershaah' as the opening film at the first prestige, Himalayan Film Festival 🙏🏼
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 22, 2021
Congratulations to the team behind the making of this festival, wishing you all great success. https://t.co/avFxxmcPtJ
कई भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी
इस फिल्म महोत्सव में कई भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें असामी भाषा में बनी इशू, अरुणाचली में बनी क्रासिंग ब्रिज, बंगाली में बनी चटगांव, हिंदी में बनी लेफ्ट या राइट, हिमाचली में बनी मने दे फेरे, लद्दाखी में बनी लजाडोल, मिजो में बनी किमा लाज प्रदर्शित की जाएगी. यही नहीं, मणिपुरी और अंग्रेजी भाषा की फिल्में महोत्सव के दौरान प्रदर्शित होंगी.
आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट भी
फिल्म महोत्सव का एक आकर्षण आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट भी होगी. इसकी कुछ शूटिंग लेह में ही हुई है. इस महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से आरंभ होने जा रहे इस पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में भी खास उत्साह है.
इसका महत्व
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत हिमालयन फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल: एक नजर में
- पांच दिवसीय महोत्सव लेह के सिंधु संस्कृति केंद्र में आयोजित किया जाएगा. महोत्सव का उद्देश्य सभी हिमालयी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की फिल्म निर्माण प्रतिभा को प्रदर्शित करना है.
- यह महोत्सव शेरशाह, कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा पर एक बायोपिक, उद्घाटन समारोह में दिखाई जाएगी, जबकि द शेफर्डेस ऑफ ग्लेशियर पर्दे के साथ यह संपन्न होगा.
- हिमालयन फिल्म महोत्सव में प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं को खोजने और नई प्रतिभाओं को इसका हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से वृत्तचित्र और लघु फिल्म प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी.
- हिमालयन फिल्म महोत्सव का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय और फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से किया जा रहा है.
- फिल्म समारोह में स्थानीय फिल्म निर्माताओं की सक्रिय भागीदारी होगी और विभिन्न हिमालयी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिभाओं का प्रदर्शन होगा.
सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा
उल्लेखनीय है कि हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिमालयी क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को एक साथ लाकर उन्हें संस्थागत रूप देने की कल्पना की गई है. इससे हिमालयी क्षेत्रों में फिल्म निर्माण में बेहतर नतीजे सामने आएंगे. इस पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के दौरान हिमालयी क्षेत्रों और देश के अन्य राज्यों में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation