लोकसभा से अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने वाला बिल पास हुआ

Nov 29, 2019, 15:29 IST

इस विधेयक को पारित होने से दिल्ली में विकास कार्यों को करने की राह मजबूत होगी. यह बिल ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019’ के नाम से पेश किया गया.

Lok Sabha passes bill to regularise unauthorised colonies
Lok Sabha passes bill to regularise unauthorised colonies

लोकसभा में 28 नवंबर 2019 को दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का विधेयक सर्वसम्मिति से पारित हो गया. इस विधेयक का उद्देश्य स्वामित्व के अधिकारों को सुरक्षित करके अनधिकृत कालोनियों को नियमित करना है.

इस विधेयक को पारित होने से दिल्ली में विकास कार्यों को करने की राह मजबूत होगी. यह बिल ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019’ के नाम से पेश किया गया.

केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 26 नवंबर 2019 को संसद के निचले सदन में इस बिल को पेश किया था. केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि कॉलोनियों को पक्की करने की दिशा में 1731 अनधिकृत कॉलोनियों की डिजिटल मैपिंग का काम आगामी 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा.

विधेयक से संबंधित मुख्य बिंदु

• इस विधेयक के पारित होने से दिल्ली के करीब पचास लाख नागरिकों को फायदा होगा. इस विधेयक में कॉलोनियों के विकास, जन सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रावधान भी किया गया है.

• इस कानून के बनने के बाद दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को अपनी संपत्ति का मुख्तारनामा, विक्रय करार, वसीयत, कब्जा पत्र आदि के आधार पर संपत्ति का पंजीकरण करा सकेंगे. वे अन्य दस्तावेजों और साक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे जिनके आधार पर वे उनकी संपत्तियों पर कानूनी कब्जा साबित कर सकें.

• इस विधेयक के कानून बनने के बाद रजिस्ट्री तथा स्टांप ड्यूटी में रियायत भी कॉलोनियों के निवासियों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 22,800 करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य सामान की खरीद को मंजूरी दी

पृष्ठभूमि

आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने का प्रस्ताव रखा था. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अक्टूबर 2019 को हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी थी. इसे 29 अक्टूबर 2019 को अधिसूचित कर दिया गया था.

केंद्र सरकार 16 दिसंबर 2019 तक एक पोर्टल अपलोड करेगी जहां अनधिकृत कॉलोनियों के निवासी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. अनधिकृत कॉलोनियों के डिजिटल मानचित्र 2019 के अंत तक अपलोड किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:खेल मंत्रालय ने खेल संहिता की समीक्षा हेतु विशेषज्ञों की समिति गठित की

यह भी पढ़ें:दमन दीव और दादरा नगर हवेली विलय विधेयक लोकसभा में पारित

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News