Lunar New Year 2022: जानें चीनी नववर्ष की तारीख, इतिहास और महत्व

Jan 31, 2022, 17:19 IST

Lunar New Year 2022: यह विश्वभर में चीनी समुदायों द्वारा मनाया जाता है. इनकी परंपरा एवं रीति-रिवाज दूसरों से अलग होती है. 

Lunar New Year 2022: Date, History, and Significance of Chinese New Year
Lunar New Year 2022: Date, History, and Significance of Chinese New Year

Lunar New Year 2022: चंद्र नव वर्ष 2022 (Lunar New Year 2022) इस साल 01 फरवरी को पड़ रहा है. आपको बता दें कि ये चंद्र नव वर्ष का समारोह दो हफ्ते तक चलेगा. इसे चीनी नव वर्ष तथा वसंत महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है.

यह विश्वभर में चीनी समुदायों द्वारा मनाया जाता है. इनकी परंपरा एवं रीति-रिवाज दूसरों से अलग होती है. इस उत्सव की शुरुआत शीतकालीन संक्रांति के बाद दूसरे चंद्रमा के उदय के साथ होती है. चंद्र नव वर्ष (Lunar New Year) बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.

इस वर्ष समारोह के मुख्य दिन

इस वर्ष समारोह के मुख्य दिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को होंगे. चीन में धूमधाम से लूनर न्यू ईयर मनाया जा रहा है. विश्वभर के बड़े देशों के नेताओं ने इस दिन की बधाई दी है. चंद्र नव वर्ष (Lunar New Year) को विश्वभर में लगभग दो अरब लोग मनाते हैं, जिसे चीनी नव वर्ष एवं वसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है.

हर साल एक तिथि नहीं

आपको बता दें कि चंद्र नव वर्ष 2022 प्रत्येक साल एक ही तिथि को नहीं पड़ता है. इसे चंद्रमा के चक्रों के अनुसार मनाया जाता है. यह आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक प्रत्येक साल 20 जनवरी से 21 फरवरी के बीच पड़ता है. प्रत्येक साल राशि चक्र के 12 जानवरों में से एक के साथ जुड़ा हुआ है.

वह जानवर चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, अजगर, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता तथा सुअर हैं. साल 2022 बाघ का वर्ष है, जबकि साल 2021 बैल का वर्ष था. इस साल चंद्र नव वर्ष का समारोह 31 जनवरी और 1 फरवरी को होंगे.

चंद्र नव वर्ष क्या होता है?

चंद्र नव वर्ष (Lunar New Year) को विश्वभर में लगभग दो अरब लोग मनाते हैं. यह मुख्य रूप से पूर्वी एशिया के कई देशों में मनाया जाने वाला अवकाश समृद्ध संस्कृति और परंपरा से भरा हुआ है जो सौभाग्य और समृद्धि की आशा के आस-पास केंद्रित है.

इस दिन को पूर्वी एशियाई देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. दक्षिण कोरिया, वियतनाम, उत्तर कोरिया एवं मंगोलिया जैसे देश इसे एक ही दिन अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों को साफ करते हैं तथा पिछले साल के दुखों एवं दुर्भाग्य को पीछे छोड़ते हुए भाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.

चीनी नव वर्ष का इतिहास

चीनी नव वर्ष 14वीं शताब्दी ईसा पूर्व (14th century BC) का बताया जाता है. किंवदंतियां नाम के प्राचीन काल (ancient time) में नियान नामक एक राक्षस था. इसने लोगों पर हमला किया तथा बहुत आतंक फैलाया था. हालांकि वह लाल रंग, पटाखों की आवाज तथा आतिशबाजी की दृष्टि से भयभीत था. लोगों ने उसे डराने एवं भगाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल किया था. उस दिन से माना जाता है कि लोग चीनी नव वर्ष मनाते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News