Madhavi Lata & Asaduddin Owaisi Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों ने हाथ आजमाया है। इसमें हैदराबाद सीट से असदुद्दीन औवेसी भी शामिल हैं, जिनके सामने माधवी लता को भाजपा की ओर से उतारा गया है। इस लेख में हम दोनों उम्मीदवारों को प्रोफाइल को जानेंगे। साथ ही देखेंगे कि किस उम्मीदवार के पास क्या डिग्री है और उनका राजनीतिक करियर क्या रहा है।
Madhavi Lata vs Asaduddin Owaisi लोक सभा इलेक्शन
हैदराबाद की सीट पर इस बार रोमांचक मुकाबला है। क्योंकि, एक तरफ जहां सियासी रिंग के पुरानी खिलाड़ी कहे जाने वाले औवेसी मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा ने उनका विजयी रथ रोकने के लिए माधवी लता को उतारा है। यही वजह है कि यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की जनता क्या पुराने दिग्गज पर भराेस जताएगी या फिर नए चेहरे को मौका देगी।
हैदराबाद सीट पर किसका रहा है कब्जा
हैदराबाद सीट पर शुरू से ही औवेसी परिवार से कब्जा रहा है। साल 1984 से यह सीट औवेसी परिवार के हाथ में है। असदुद्दीन औवेसी से पहले इस सीट पर सलाहुद्दीन औवेसी थे। बीते लोकसभा चुनाव में औवेसी ने भाजपा के भगवंत राय को 2.5 लाख वोटों से हराया था।
कितनी पढ़ी लिखी हैं माधवी लता
माधवी लता ने कोटी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया है। इसके साथ ही वह विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन भी हैं। वह पहली बार राजनीति में उतरी हैं।
कितने पढ़े लिखे हैं औवेसी
असदुद्दीन ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने उस्मानिया कॉलेज से बीए किया और इसके बाद बैरिस्टर के लिए लंदन चले गए और वहां से लौटने पर भारतीय राजनीति में अपने कदम रखे। औवेसी ने साल 1994 में विधानसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा था। वहीं, साल 2004 से वह हैदराबाद ससंदीय सीट पर जीत रहे हैं। यही वजह है कि हैदराबाद का औवेसी का गढ़ भी कहा जाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation