लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को 2 मई 2017 को संसद की लोकलेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पहले तीन साल तक कांग्रेस के केवी थॉमस इसके अध्यक्ष थे. वर्ष 1967 से यह परम्परा रही है कि लोकसभा में विपक्ष का कोई प्रमुख नेता ही इस समिति का अध्यक्ष होता है.
लोकलेखा समिति के कुल 21 सदस्यों में 14 लोकसभा और सात राज्यसभा से हैं.
लोकसभा में पीएसी के सदस्य सुदीप बंद्योपाध्याय, सुभाष चंद्र बहेरिया, प्रेम सिंह चंदुमाजरा, निशिकांत दुबे, गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर, भर्तृहाहरी महतैब, रीती पाठक, निफायू रियो, अभिषेक सिंह, राम शंकर, किरीट सोमैया, अनुराग सिंह ठाकुर, शिवकुमार सी उदासी और पी. वेणुगोपाल हैं.
राज्यसभा में पीएसी के सदस्य नरेश अग्रवाल, सत्यव्रत चतुर्वेदी, भुवनेश्वर कलिता, शांताराम नाइक, सुखेन्द्र शेखर राय, अजय संचेती और भूपेंदर यादव शामिल हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में:
• मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
• वे वर्ष 2009 में हुए आमचुनाव में कर्नाटक के गुलबर्गा चुनाव क्षेत्र से 15 वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे.
• वे भारत के वर्तमान लोक सभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता हैं.
लोक लेखा समिति:
• लोक लेखा समिति भारतीय संसद के कुछ चुने हुए सदस्यों वाली समिति है जो भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा करती है.
• यह समिति संसद द्वारा निर्मित है.
• लोक लेखा समिति में 21 सदस्य होते हैं, जिसमें 14 सदस्य लोकसभा द्वारा तथा 7 सदस्य राज्य सभा द्वारा एक वर्ष के लिये निर्वाचित किए जाते हैं.
• यह समिति भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक द्वारा दिये गये लेखा परीक्षण सम्बन्धी प्रतिवेदनों की जाँच करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation